भगत सिंह के जन्मदिन पर करवाया फुटबाल टूर्नामेंट

बलाचौर गांव गहूंण के मैदान में समूह नगर पंचायत और गांव वासियों और सुरिदर सिंह के सहयोग से शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिन को समर्पित एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:33 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:12 AM (IST)
भगत सिंह के जन्मदिन पर करवाया फुटबाल टूर्नामेंट
भगत सिंह के जन्मदिन पर करवाया फुटबाल टूर्नामेंट

संवाद सहयोगी, बलाचौर: गांव गहूंण के मैदान में समूह नगर पंचायत और गांव वासियों और सुरिदर सिंह के सहयोग से शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिन को समर्पित एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट करवाया गया। इसमें बलाौर और गहूंण की टीमों ने भाग लिया। अंत में फाइनल मैच में गहूंण और बलाचौर की टीमें तीन-तीन के गोल से बराबर रही। इस दौरान रेफरी की भूमिका तेजिदर सिंह ने निभाई। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि हमें शहीद के बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए। इस दौरान कुलवीर सिंह, हरप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह, सतीश राणा, नगेंद्र सिंह, परमिदर सिंह, मैशी, लवली, नोनी आदि मौजूद रहे। अंत में लडु को सैन आफ द मैच के साथ दोनों टीमों को सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी