नुक्कड़ नाटक से सरकारी स्कूलों के फायदे बताए

सचिव शिक्षा विभाग पंजाब के आदेश पर जिला शिक्षा अफसर की अगुआई में कार्यक्रम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Mar 2021 03:38 PM (IST) Updated:Thu, 18 Mar 2021 03:38 PM (IST)
नुक्कड़ नाटक से सरकारी स्कूलों के फायदे बताए
नुक्कड़ नाटक से सरकारी स्कूलों के फायदे बताए

जागरण संवाददाता, नवांशहर :

सचिव शिक्षा विभाग पंजाब के आदेश पर जिला शिक्षा अफसर (एलीमेंट्री) पवन कुमार की अगुआई में जागरूकता कार्यक्रम करवाया गया। इसके तहत स्कूलों में पढ़ते एलकेजी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए जिला सोशल मीडिया टीम द्वारा तैयार की गई जिला नुक्कड़ नाटक टीम ने गांव बड़वा में नुक्कड़ नाटक, स्किट, मोनो एक्टिग, अंग्रेजी में वार्तालाप के द्वारा अभिभावकों को प्रभावित किया। जिसमें अभिभावकों और गांव वासियों की तरफ से पूरी शामिल की।

इस मौके पर अभिभावकों और गांव वासियों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अफसर पवन कुमार ने कहा कि कोविड-19 की हिदायतों को ध्यान में रखते हुए बच्चों की सेहत संभाल का ध्यान रखा जाए। अभिभावकों को बच्चों की रेगुलर पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अभिभावकों को प्रेरित करते कहा कि अपने बच्चे अधिक से अधिक सरकारी स्कूलों में दाखिल करवा कर सरकारी सुविधाओं का फायदा लिया जाए। शिक्षा विभाग की तरफ से सरकारी स्कूलों में स्वागत जिंदगी के नाम का विषय शुरू किया गया है, जिसके अंतर्गत बच्चों को विरासत और पृष्ठभूमि के साथ जोड़ा जाना है, क्योंकि आज के समय में बच्चे कद्र व कीमतों से दूर जा रहे हैं, जो कि समाज के लिए बहुत घातक है।

नुक्कड़ नाटकों और बच्चों की अंग्रेजी में वार्तालाप से प्रभावित होकर अभिभावकों ने कहा कि हमें अब अपने बच्चे अधिक से अधिक सरकारी स्कूलों में ही पढ़ाना है। अपने हक की कमाई की बर्बादी को रोकना चाहिए और सरकारी सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करना चाहिए। जिला टीम की तरफ से गांव बड़वा की धर्मशाला में नुक्कड़ नाटक खेला गया। इस मौके पर नाटक में शैली जैरथ, बलविदर कौर, परमजीत कौर, गुरजोत कौर, बलजिदर कौर, रुखसाना और गुरदयाल सिंह जिला मीडिया को-आर्डीनेटर छोटू राम धर्मपाल बीपीईओ, बलभान चंद सीएचटी, जसविदर कौर, सतपाल, कृष्णा, गुरमेल चंद सरपंच, जसविदर सिंह पंच, शिगारा राम पंच, हरजिदर सिंह, महिदर सिंह समाज सेवीं, हरभजन कौर, बलविदर कौर, रेवल कौर आदि ने भी भाग लिया। नुक्कड़ नाटकों में अभिभावकों के अलावा गांव के पंचायत सदस्य, आंगनबाड़ी वर्कर, यूथ क्लबों के सदस्य और एसएमसी मेंबर्स आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी