पराली जलाने वालों पर होगी कार्रवाई : डीसी

संवाद सूत्र, नवांशहर:जिला खेतीवाड़ी पैदावार कमेटी की मी¨टग करते हुए डिप्टी कमिश्नर विनय बबलानी ने खेत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 06:27 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 06:27 PM (IST)
पराली जलाने वालों पर होगी कार्रवाई : डीसी
पराली जलाने वालों पर होगी कार्रवाई : डीसी

संवाद सूत्र, नवांशहर:जिला खेतीवाड़ी पैदावार कमेटी की मी¨टग करते हुए डिप्टी कमिश्नर विनय बबलानी ने खेती-बाड़ी अधिकारियों को स्पष्ट किया कि वातावरण और मानवता के हित से कोई समझौता ना किया जाए और पराली को आग लगाने वालों खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए।

उन्होंने कहा कि जिले में 193 से अधिक खेती औजार सब्सिडी पर मुहैया करवाए जाने के इलावा जागरूकता मुहिम चलाकर किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए कोशिशें काफी हद तक सफल रही हैं, लेकिन इसके बावजूद भी जो लोग खेतों में आग लगाने की ला कानूनी करते हैं उनके खिलाफ सख्ती ही की जाए। बैठक में मौजूद खेतीबाड़ी अफसर गुरबख्श ¨सह ने बताया कि अब तक 26 खेत मालिकों को 65 हजार रुपए के जुर्माने किए जा चुके हैं और 15 उल्लंघन करने वाले खेत मालिकों को जुर्माने किए जाएंगे। इस दौरान गैरसरकारी मेंबर म¨हद्र ¨सह दोसांझ ने जिले में पराली जलाने की घटनाएं पड़ोसी जिलों के मुकाबले कम होने के बारे में बताते हुए कहा कि लोगों में जागरूकता पैदा हो रही है और हमें अपनी इस लहर को ठंडा नहीं होने देना चाहिए। उन्होंने ने किसानों को अपील की कि वह पराली को आग न लगाकर खेतों में ही उसके निपटारे के लिए मशीनों का इस्तेमाल करें। बैठक दौरान कमेटी के ओर भी सरकारी और गैर सरकारी मेंबर भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी