शराब की अवैध रूप से चल रही दुकान पर छापेमारी

जागरण संवाददाता, नवांशहर अवैध रूप से शराब की दुकान बनाने के आरोप में मिली शिकायत के बाद पुलिस ने छ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 06:26 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 06:26 PM (IST)
शराब की अवैध रूप से चल रही दुकान पर छापेमारी
शराब की अवैध रूप से चल रही दुकान पर छापेमारी

जागरण संवाददाता, नवांशहर

अवैध रूप से शराब की दुकान बनाने के आरोप में मिली शिकायत के बाद पुलिस ने छापेमारी करके एक युवक को गिरफ्तार करके दुकान से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। हालांकि पुलिस अभी शराब की बरामदगी कितनी हुई है इस संबंध में जांच कर रही है।

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पुलिस की तरफ से बरामद शराब जिसमें अंग्रेजी, देशी व बीयर के कुल 21 तरह के अलग-अलग ब्रांड मिले हैं। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए एएसआई बलबेग ¨सह ने बताया कि पुलिस को एक्साइज अधिकारी कश्मीरा ¨सह ने शिकायत की थी कि गांव पंदरावल में अवैध रूप से शराब रख कर बेची जा रही है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की तरफ से छापेमारी की गई। इस दौरान वहां पर भारी मात्रा में शराब बरामद हुई, जिसमें बीयर की बोतलें भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान दुकान के भार्टा कलां के रहने वाले धरमेंद्र को गिरफ्तार किया गया। जबकि बरामद की गई शराब 21 ब्रांड की है, जिसमें बीयर भी शामिल है। शराब की बोतलों व बीयर की बोतलों की संख्या संबंधी अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद अदालत में पेश करके उसका एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। इस दौरान पता लगाया जाएगा कि शराब भले ही पंजाब सेल है, मगर यह कहां से लाई गई थी व वह यहां कब से अवैध रूप से शराब की दुकान चला रहा है।

chat bot
आपका साथी