मास्टर कैडर यूनियन ने डीसी को सौंपा मांगपत्र

संवाद सूत्र, नवांशहर मास्टर कैडर यूनियन पंजाब द्वारा बुधवार को आ रही लोकसभा चुनावों में चुनावी अमल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 07:39 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 07:39 PM (IST)
मास्टर कैडर यूनियन ने डीसी को सौंपा मांगपत्र
मास्टर कैडर यूनियन ने डीसी को सौंपा मांगपत्र

संवाद सूत्र, नवांशहर

मास्टर कैडर यूनियन पंजाब द्वारा बुधवार को आ रही लोकसभा चुनावों में चुनावी अमले की सुरक्षा और चुनाव संबंधी मुद्दों के बारे में एक मांगपत्र डीसी को सौंपा गया।

यूनियन के सदस्यों ने बताया कि चुनाव में कई बार तो उन पर राजनीतिक लोगों का दबाव बहुत बन जाता है। इस दौरान उन्होंने महिला कर्मचारियों को ड्यूटी से छूट देने के बारे में कहा। अंगहीन कर्मचारी को भी छूट देने के लिए कहा। यूनियन की मुख्य मांगों में चुनाव कर्मचारियों की सुरक्षा को यकीनी बनाया जाए, पंचायत चुनाव के लिए ब्लाक ¨वग तैयार करना, चुनाव कर्मचारियों की ड्यूटी से छूट देने के लिए कहा, चुनावी स्टाफ को वोट देने का अधिकार, मान भत्ता देने संबंधी, चुनाव ड्यूटी में सामान वापसी के समय परेशानी संबंधी, ड्यूटी ब्लाक में लगाने संबंधी, भोजन और शौचालय संबंधी, बीएलओ चुनावी ड्यूटी से छूट देने आदि मांगे शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी