टीचर कॉलोनी में छठा गणेश उत्सव आज से

संवाद सूत्र, नवांशहर टीचर कॉलोनी में श्री गणपति उत्सव कमेटी टीचर कॉलोनी द्वारा 13 से 17

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 05:52 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 05:52 PM (IST)
टीचर कॉलोनी में छठा गणेश उत्सव आज से
टीचर कॉलोनी में छठा गणेश उत्सव आज से

संवाद सूत्र, नवांशहर

टीचर कॉलोनी में श्री गणपति उत्सव कमेटी टीचर कॉलोनी द्वारा 13 से 17 सितंबर तक छठा विशाल गणेश उत्सव करवाया जा रहा है।

इस संबंधी कमेटी सदस्यों ने बताया कि 12 सितंबर बुधवार को शाम चार बजे बैंड बाजों के साथ श्री गणेश जी की प्रतिमा टीचर कॉलोनी में लाकर स्थापित की जाएगी। इसके बाद रोजाना 13 से 17 सितंबर तक सुबह 7 व शाम 7 बजे आरती होगी। 13 सितंबर दोपहर को बाबा बालकनाथ मंदिर जी की महिला संकीर्तन मंडल, 14 सितंबर को घास मंडी मंदिर व शीतला माता मंदिर राजां मोहल्ला की महिला संकीर्तन मंडल, 15 सितंबर को सप्था शिवपुरी मंदिर की महिला संकीर्तन मंडल, 16 सितंबर को नीलकंठ सेवा दल के सदस्य गणपति जी की महिमा का गुणगान करेंगे। रोजाना रात 9 बजे से प्रभु इच्छा तक मशहूर भजन गायिका अतुल भारद्वाज, दूसरे दिन प्रवीण अरोडा, तीसरे दिन प्रेम मान व अंतिम दिन डॉ. हरकेश स्नेही गणेश जी की महिमा का गायन करेंगे। 17 सितंबर सोमवार को सुबह हवन-यज्ञ होगा, इसके उपरांत शहर में गणेश जी की मूर्ति विर्सजन यात्रा निकाल कर मूर्ति सतलुज दरिया राहों में की विसर्जित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी