छात्राओं को कंप्यूटर से संबंधित दिए टिप्स

संवाद सूत्र, नवांशहर : बीएलएम ग‌र्ल्स कॉलेज नवांशहर में शनिवार को कंप्यूटर विभाग ने एक दिवसीय वर्कशॉ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 04:46 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 04:46 PM (IST)
छात्राओं को कंप्यूटर से संबंधित दिए टिप्स
छात्राओं को कंप्यूटर से संबंधित दिए टिप्स

संवाद सूत्र, नवांशहर : बीएलएम ग‌र्ल्स कॉलेज नवांशहर में शनिवार को कंप्यूटर विभाग ने एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के इंचार्ज ब्रह्मा प्रकाश दइया रहे। इस दौरान मुख्यातिथि कॉलेज कमेटी के सचिव विनोद भारद्वाज ने ज्योति प्रज्वलित करके की। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस वर्कशॉप में छात्राओं को कंप्यूटर से संबंधित बारीकियों को बताया गया। इसमें कंप्यूटर के सभी प्राध्यापक ब्रह्मा प्रकाश, आस्था, पूजा अरोड़ा, रणजीर कौर, शिवानी आदि ने विशेष भूमिका निभाई। यह वर्कशॉप खास तौर पर ओपन सोर्स और ¨वडो ऑपरे¨टग सिस्टम पर करवाई गई। आए हुए मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों को आइटी और कंप्यूटर युग की विशेषताओं के बारे में बताते हुए इस वर्कशॉप की शुरुआत हुई। हमारा पल-पल आइटी और कंप्यूटर से जुड़ा हुआ है। घर में बैठे ही पूरी दुनिया की जानकारी, कोई भी टिकट बुक करवाना, धन संपत्ति का आदान प्रदान यह सब कंप्यूटर द्वारा चुटकी से संभव है। अंत में विद्यार्थियों को कॉलेज की तरफ से प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी प्रोफेसर डॉ. अरुणा शुक्ला, डॉ. गौरी, निवेदिता, डॉ. अरुणा पाठक, शिवाली, जसप्रीत कौर, जसलीन कौर, सोनिया अंगरीश, बीनू, रूपाली, रजनी अरोड़ा, ओंकार ¨सह, देसराज, गुर¨पदर, सुनील राणा, हरदीप कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी