25 को राष्ट्रीय वोटर दिवस वर्चुअल तौर पर मनाया जाएगा : डीसी

कोविड -19 के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर जिला प्रशासन की तरफ से 25 जनवरी को 75वें राष्ट्रीय वोटर दिवस वर्चुअल तौर पर मनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 12:03 AM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 12:03 AM (IST)
25 को राष्ट्रीय वोटर दिवस वर्चुअल तौर पर मनाया जाएगा : डीसी
25 को राष्ट्रीय वोटर दिवस वर्चुअल तौर पर मनाया जाएगा : डीसी

जागरण संवाददाता, नवांशहर : कोविड -19 के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर जिला प्रशासन की तरफ से 25 जनवरी को 75वें राष्ट्रीय वोटर दिवस वर्चुअल तौर पर मनाया जाएगा। इस संबंधी में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने बताया कि भारत चुनाव कमीशन (ईसीआई) के स्थापना दिवस को समर्पित राष्ट्रीय वोटर दिवस मतदान में नए वोटरों को खास तौर पर नौजवानों को उत्साहित करने, मतदान के लिए प्रेरित करने और चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतदान में अधिक से अधिक शामिल होने के लिए मनाया जाता है। चुनाव कमीशन की हिदायतों के अनुसार इस साल प्रशासन की तरफ से यह दिवस आनलाइन मोड के द्वारा मनाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे और इस संबंधी सभी रिटर्निंग अफसरों, बूथ स्तर अफसरों को हिदायतें जारी कर दीं गई हैं। उन्होंने बताया कि स्मार्ट स्कूलों में प्रिसीपलों के नेतृत्व में बूथ स्तरीय समागम करवाए जाएंगे, जहां से वह 25 जनवरी को मुख्य चुनाव अफसर की अध्यक्षता में होने वाले प्रदेश स्तरीय समागम के साथ जुड़ जाएंगे। डीसी सारंगल ने बताया कि पांच नए वोटरों को ऐपिक कार्डों के साथ-साथ सर्वोत्तम रिटर्निंग अफसर, बूथ स्तर अफसर, सर्वोत्तम नोडल अफसर को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समागम के दौरान सभी भागीदारों को लोकतंत्रिक प्रणाली करे प्रति वचनबद्धता की शपथ भी दिलाई जाएगी। इस साल के राष्ट्रीय वोटर दिवस का विषय मतदान के दौरान मतदान को समावेशी, पहुंचयोग और भागीदार बनाना है, जिससे मतदान के प्रति हर वर्ग को अधिक से अधिक उत्साहित किया जा सके। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि लोकतंत्रिक प्रक्रिया में वोटरों की अधिक से अधिक शमूलियत एक अच्छी सरकार के गठन की कुंजी है और लोगों खास कर नौजवानों को मतदान में अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करने की तरफ विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी