नगर कौंसिल ने करवाई सीवरेज की मरम्मत

संवाद सूत्र, बंगा : बंगा के वार्ड नंबर-चार के मोहल्ला संतोख नगर में सीवरेज का गंदा पानी वाटर सप्लाई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 12:00 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 12:00 AM (IST)
नगर कौंसिल ने करवाई सीवरेज की मरम्मत
नगर कौंसिल ने करवाई सीवरेज की मरम्मत

संवाद सूत्र, बंगा : बंगा के वार्ड नंबर-चार के मोहल्ला संतोख नगर में सीवरेज का गंदा पानी वाटर सप्लाई के पानी मिक्स हो रहा था। सीवरेज बोर्ड के जेई बलवीर ¨सह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीने वाले पानी में मिक्स हो रहे सीवरेज के गंदे पानी की समस्या को हल कर दिया। लोगों ने सीवरेज बोर्ड के जेई बलवीर ¨सह ओर ऊनकी टीम का धन्यवाद किया। अमरदीप बंगा ने आवाज उठाते हुए उच्च अधिकारियों को बताया कि कि उनके मोहल्ले में पीने वाले पानी में सीवरेज का गंदा आ रहा है। कई दिनों से उनके घर में भी पानी बहुत गंदा आ रहा था। यहां तक कि उनके घर का आरओ भी बंद हो गया। इसके बाद उन्होंने सीवरेज बोर्ड दफ्तर के जेई बलवीर ¨सह के ध्यान में इस समस्या को लाया गया।

सीवरेज बोर्ड के जेई बलवीर ने कहा कि लोगों के घरों के वाटर सप्लाई की पाइप नालियों में से गुजरती हैं, वह सारे पाइप नालियों से बाहर निकलवाई जाएं। क्योंकि जब कोई पंप चलाता है तो पाइप की लीकेज होने की वजह से वह गंदे पानी को भी अपने अंदर खींच लेता है, जिससे कि यह समस्या आनी शुरू हो जाती है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोई भी कचरा सीवरेज में न डाला जाए। सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या इसी कारण आती है। उन्होंने लोगों को सहयोग करने की अपील की।

chat bot
आपका साथी