सांसद ने किया बलाचौर का दौरा, जानी समस्याएं

सांसद मनीष तिवारी की ओर से वीरवार बलाचौर हलके का दौरा किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 05:41 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 06:04 PM (IST)
सांसद ने किया बलाचौर का दौरा, जानी समस्याएं
सांसद ने किया बलाचौर का दौरा, जानी समस्याएं

संवाद सूत्र, बलाचौर : सांसद मनीष तिवारी की ओर से वीरवार बलाचौर हलके का दौरा किया गया। इस दौरान सांसद मनीष तिवारी तथा विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर ने अधिकारियों के साथ बैठक की गई , जिसमें एसडीएम बलाचौर, तहसीलदार बलाचौर, बीडीओ बलाचौर, कौंसिल के अधिकारी तथा विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

इस मौके पर सांसद मनीष तिवारी ने अधिकारियों से हल्का बलाचौर में चल रहे विकास कामों के बारे में जानकारी ली अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए की लोगों को किसी भी तरह की समस्या न आने दी जाए। इस मौके पर विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर ने भी अधिकारियों से विकास कार्य के बारे में जानकारी ली तथा चल रहे कामों को जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए। सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जहां एक तरफ केंद्र सरकार ने एमपी फंड बंद कर विकास कार्यों को धीमा किया, वहीं पंजाब सरकार के पैसे रोके जाने के कारण भी काफी समस्या उत्पन्न हुई। केंद्र सरकार पक्षपात की राजनीति कर रही है, लेकिन पंजाब सरकार विकास की राह पर पंजाब को लाने के लिए वचनबद्ध है। इस मौके पर लार्ज स्केल इंडस्ट्रीज के चेयरमैन पवन दीवान, शहरी प्रधान राजेंद्र सिंह शिदी, कौंसिल के प्रधान टिकू घई, ब्लाक सड़ोआ के चेयरमैन गौरव चौधरी, सोनू भाटिया, सुरजीत भाटिया सरपंच, एसडीएम बलाचौर दीपक रोहिल्ला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी