सड़क की मांग के लिए सांसद तिवारी ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

सांसद मनीष तिवारी ने बंगा-आनन्दपुर साहिब-नैना देवी सड़क मामले में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 10:45 PM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 06:32 AM (IST)
सड़क की मांग के लिए सांसद तिवारी ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र
सड़क की मांग के लिए सांसद तिवारी ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

जेएनएन, नवांशहर : सांसद मनीष तिवारी ने बंगा-आनंदपुर साहिब-नैना देवी सड़क मामले में प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर सड़क बनाने की मांग की है। अपने पत्र में तिवारी ने दो पवित्र स्थानों श्री हरमंदिर साहिब, अमृतसर और श्री आनंदपुर साहिब में तख्त श्री केसगढ़ साहिब को जोड़ने वाली सड़क व आगे पवित्र श्राइन माता नैना देवी तक जाने वाली सड़क का महत्व बताया है।

सांसद ने प्रधानमंत्री को लिखा है कि लोकसभा चुनाव से पहले गडकरी ने फरवरी 2019 में सड़क को चारमार्गीय बनाने के लिए नींव पत्थर रखा था। हालांकि बाद में यह पता चला कि सैद्धांतिक तौर पर यह नेशनल हाईवे थी। लेकिन जब उन्होंने मंत्री से दोबारा मुलाकात की, तो उन्होंने बताया कि सिर्फ प्रधानमंत्री ही इसे मंजूरी दिला सकते हैं।

तिवारी ने प्रधानमंत्री से सड़क के निर्माण के लिए निर्देश देने की अपील की है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि राज्य सरकार की ओर से श्री गुरु नानक देव जी का 550 वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। सड़के के बनने से प्रकाश पर्व पर माथा टेकने वाले लोग बिना किसी परेशानी के तख्त श्री केसगढ़ साहिब में भी नतमस्तक हो सकेंगे।

chat bot
आपका साथी