आर्थिक स्थिति सुधारने में बेहतर योगदान दे रही बेटियां

संवाद सूत्र, मजारी : गुरसेवा सोसाइटी फॉर एजुकेशनल हेल्थ एंड वेलफेयर एक्टिविटीज के अंतर्गत चल रहे गुर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Mar 2019 06:00 PM (IST) Updated:Wed, 06 Mar 2019 06:00 PM (IST)
आर्थिक स्थिति सुधारने में बेहतर योगदान दे रही बेटियां
आर्थिक स्थिति सुधारने में बेहतर योगदान दे रही बेटियां

संवाद सूत्र, मजारी : गुरसेवा सोसाइटी फॉर एजुकेशनल हेल्थ एंड वेलफेयर एक्टिविटीज के अंतर्गत चल रहे गुरसेवा कॉलेज ऑफ नर्सिग पनाम में बुधवार को सांसद प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने भाई कन्हैया जी हॉल का उद्घाटन किया। कॉलेज में पहुंचने पर सोसाइटी के प्रधान डॉ. जंग बहादर सिंह राय और बीजी दविदर कौर राय सहित कॉलेज स्टाफ ने सांसद को गुलदस्ता भेंट किया। इसके बाद भाई कन्हैया जी हॉल का उद्घाटन करने के बाद डॉ. जंग बहादर सिंह राय ने सासंद और साबका विधायक सुरिदर सिंह भूल्लेवाल राठा समेत पहुंची अकाली दल लीडरशिप का धन्यवाद किया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि जैसे भाई कन्हैया ने बिना किसी भेदभाव के लड़ाई में सबको पानी पिला कर सेवा की, उनके नाम पर हॉल बनाना बहुत ही काबिलेतारीफ काम है। वैसा ही काम हमारी लड़कियां यहां से शिक्षा प्राप्त करके कर रही हैं। वे अपने माता पिता के साथ उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने में काफी योगदान दे रही हैं। नर्स का काम भी एक सेवा भावना से कम नहीं है। डॉ. जंग बहादुर सिंह राय ने बहुत ही गहरी सोच से इस कॉलेज का नींव पत्थर उस समय रखा, जब इस क्षेत्र में इसकी बहुत जरूरत थी। आज लड़कियां नर्सिग की शिक्षा प्राप्त करके विदेशों में और इस क्षेत्र से ही नहीं हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर हरियाणा और उत्तराखंड से भी लड़कियां शिक्षा ले रही है। प्रोफेसर चंदूमाजरा ने सरकार की तरफ से हर तरह का योगदान देने का आश्वासन दिया। कॉलेज छात्राओं ने गिद्दा, भंगड़ा से वाहवाही लूटी, वहीं समाज में बढ़ रही कुरीतियों, कन्या भ्रूण हत्या पर नाटक पेश किया। कार्यक्रम के अंत में सोसाइटी प्रधान डॉ. जंग बहादर सिंह राय और बीजी दविदर कौर राय समेत कॉलेज स्टाफ ने सांसद को सम्मान चिन्ह और सिरोपा भेंट किया। डॉ. एआर खान ने आये हुए गणमान्य का आभार जताया। इस मौके पर कॉलेज का समूह स्टाफ मौजूद था।

chat bot
आपका साथी