मतदाता सूची की शोध संबंधी बैठक हुई

संवाद सहयोगी, बलाचौर : मुख्य चुनाव आयोग की हिदायतों के तहत वोटर सूची की स्पेशल शोध एक जुल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jun 2017 03:02 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jun 2017 03:02 AM (IST)
मतदाता सूची की शोध संबंधी बैठक हुई
मतदाता सूची की शोध संबंधी बैठक हुई

संवाद सहयोगी, बलाचौर :

मुख्य चुनाव आयोग की हिदायतों के तहत वोटर सूची की स्पेशल शोध एक जुलाई से 31 जुलाई तक हो रही है। यह जानकारी देते हुए एसडीएम बलाचौर जगजीत ¨सह ने दी। एसडीएम द्वारा समूह सुपरवाइजरों और राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से बैठक के दौरान बताया कि बीएलओ नौ जुलाई और 23 जुलाई को अपने-अपने बूथों पर बैठ कर फार्म प्राप्त करेंगे। इसके अलावा बीएलओ अपने क्षेत्र में विद्यक संस्थाओं में भी विशेष तौर पर फार्म प्राप्त करेंगे। इस के दौरान बीएलओ घरों में भी जाएंगे और जिन व्यक्तियों की वोटें नहीं बनी वह बनवा सकेंगे। इसके अलावा जिन व्यक्तियों की मौत हो चुकी है, उनकी सूची से वोटें काटी जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति वोट बनवाने से न रह जाए। नई वोट बनवाने के लिए फार्म नं. छह, वोट काटने के लिए फार्म नं. सात और शोध करवाने के लिए फार्म नं. आठ भरा जाएगा। इस बैठक में समूह सुपरवाइजर और राजनीतिक पार्टियों के नेता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी