मेडिकल प्रेक्टिशनर्स एसोसिएशन की बैठक में मासिक गतिविधियों पर चर्चा की

मेडिकल प्रेक्टिशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक वीरवार को प्रधान तेजिदर जोत की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 01:02 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 01:02 AM (IST)
मेडिकल प्रेक्टिशनर्स एसोसिएशन की बैठक में मासिक गतिविधियों पर चर्चा की
मेडिकल प्रेक्टिशनर्स एसोसिएशन की बैठक में मासिक गतिविधियों पर चर्चा की

संवाद सहयोगी, बलाचौर : मेडिकल प्रेक्टिशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक वीरवार को प्रधान तेजिदर जोत की अध्यक्षता में हुई। इसमें संगठन की गतिविधियों की समीक्षा की गई। कृषि सुधार कानूनों की निदा करते हुए प्रधान तेजिदर जोत ने कहा कि क र्ज में डूबे किसानों को राहत देने के बजाय मोदी सरकार खेती को ही बर्बाद करने पर तुली हुई है। इसके कारण किसान सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हैं। वहीं उन्होंने कैप्टन सरकार से अपील की कि चिकित्सकों की लंबित मांगों को जल्द पूरा किया जाए। इसके बाद उन्होंने संस्था के सदस्यों द्वारा कोविड-19 में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर की सेवा को सराहा। मेडिकल एसोसिएशन के पंजाब प्रधान धन्ना मल्ल गोयल ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से संबोधित किया और संगठन के नेताओं व कार्यकर्ताओं से विभिन्न स्थानों पर किसानों के धरने में भाग लेने के लिए कहा।

chat bot
आपका साथी