जीवन और मृत्यु सब प्रभु के हाथ: स्वामी दासा नंद

मालेवाल कोहली में गरीब दास की वाणी के पाठ रखकर सोमवार को भोग डाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Aug 2020 04:01 PM (IST) Updated:Tue, 25 Aug 2020 06:14 AM (IST)
जीवन और मृत्यु सब प्रभु के हाथ: स्वामी दासा नंद
जीवन और मृत्यु सब प्रभु के हाथ: स्वामी दासा नंद

संवाद सहयोगी, काठगढ़: गांव मालेवाल कोहली की सरपंच सत्या देवी की अचानक हृदयगति रूक जाने से पिछले दिनों मृत्यु होने पर सोमवार को उनकी आत्मिक शांति के लिए उनके निवास स्थान मालेवाल कोहली में गरीब दास की वाणी के पाठ रखकर सोमवार को भोग डाला गया। इस अवसर पर स्वामी दासा नंद महाराज धाम भूरीवाले नानोवाल वेट ने मुख्य तौर पर भाग लिया और क्षेत्र की नामवर हस्तियों ने भी शिरकत की। इस अवसर पर स्वामी दासानंद ने कहा कि जो जीव इस संसार में आया है, उसने जाना भी जरूर है। जीवन और मृत्यु इसका खेल सब ऊपर वाले के हाथ में है। इस अवसर पर भाजपा कार्यकारिणी के पंजाब सदस्य चौधरी केवल कृष्ण चौहान ने भी अपनी पार्टी की ओर से कहा कि सत्या देवी एक समाज सेविका के रूप में जानी जाती थी। शिरोमणि अकाली दल स्त्री विग की जिला प्रधान सुनीता चौधरी ने श्रद्धासुमन भेंट किए। चौधरी विमल कुमार पूर्व चेयरमैन न कहा कि चौधरी सुरजीत कोहली की पत्नी होने का सौभाग्य उसे प्राप्त था। इसलिए सुरजीत कोहली राजनीति में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। इस अवसर पर रिटा. ब्रिगेडियर राज कुमार, जत्थेदार जोगिदर सिंह, पूर्व चेयरमैन त्रलोचन सिंह रक्कड़, अकाली नेता शम्मी चौधरी, दलजीत सिंह माणेवाल, हनी चौधरी टौंसा, डा. परमजीत कोहली, सुभाष शर्मा, कपूर चंद, राज कुमार बजाड़, सरपंच बाल कृष्ण, जत्थेदार हजूरा सिंह पैली के अलावा ग्राम पंचायत मालेवाल कोहली के पंच, नंबरदार तथा नगर निवासी उपस्थित थे। कोरोना महामारी को लेकर ज्यादा संख्या पर पाबंदी होने के कारण श्रद्धांजलि समागम जल्द समाप्त कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी