कविता मुकाबले में जसलीन और हरशरमदीप ने मारी बाजी

गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित तहसील स्तरीय कविता और गीत मुकाबल सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 11:08 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 11:08 PM (IST)
कविता मुकाबले में जसलीन और  हरशरमदीप ने मारी बाजी
कविता मुकाबले में जसलीन और हरशरमदीप ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, राहों : गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित तहसील स्तरीय कविता और गीत मुकाबल सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में करवाया गया। इन मुकाबलों में सभी सरकारी मिडिल, हाई तथा सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर प्रतिभा दिखाई। कविता मुकाबलों में राहों के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़कियां की छात्रा जसलीन कौर ने मिडिल वर्ग तथा हरशरणदीप कौर ने सीनियर सेकेंडरी वर्ग में पहला स्थान प्राप्त करके स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया। छात्राओं का स्कूल ¨प्रसिपल बल¨जदर ¨सह तथा स्टाफ सदस्यों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अमरीक ¨सह बैंस, ज¨तदर पाल ¨सह, संजीव कुमार, शिशु बाला और सत¨वदर पाल मौजूद थे। स्कूल स्टाफ सदस्यों ने मेधावी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे मुकाबलों में भाग लेन से विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभा उभर कर सामने आती है और वह ¨जदगी में आगे बढ़ते हुए सफलता हासिल करते हैं और ऊंचे मुकाम तक पहुंचते हैं। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को भी इसी तरह प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई व अन्य गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने व सफलता हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी और भविष्य के लिए प्रोत्साहित और उत्साहित किया।

chat bot
आपका साथी