केसीएसएमसीए ने जीता इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट

केसी पॉलिटेक्निकल कॉलेज में दो दिवसीय इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट 2019 करवाया गया जिसमें केसीएसएमसीए कॉलेज की टीम ने पहला स्थान पाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Nov 2019 09:45 PM (IST) Updated:Fri, 01 Nov 2019 09:45 PM (IST)
केसीएसएमसीए ने जीता इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट
केसीएसएमसीए ने जीता इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट

जेएनएन, नवांशहर : केसी पॉलिटेक्निकल कॉलेज में दो दिवसीय इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट 2019 करवाया गया जिसमें केसीएसएमसीए कॉलेज की टीम ने पहला स्थान पाया। दूसरे स्थान पर मेजबान टीम केसी पॉलिटेक्निकल कॉलेज की टीम रही। इस टूर्नामेंट में छह टीमों ने भाग लिया। मैचों की शुरुआत केसी ग्रुप के सीएसी रिटा. ब्रिगेडियर एचएस भंडाल ने की। केसी पॉलिटेक्निकल कॉलेज प्रिसिपल राजिदर मूम, प्रिसिपल बलजीत कौर, प्रिसिपल कुलजिदर कौर, प्रिसिपल डॉ. रश्मी गुजराती, प्रिंसिपल डॉ. अनिरुद्ध महात्मे, एएंडपी डायरेक्टर विकास कुमार, सहायक डायरेक्टर एएंडपी जसविंदर कौर, सरुप सिंह, जफ्तार अहमद, नवजोत सिंह व अन्य ने खिलाड़ियों के साथ मिलनी की रस्म अदा की। केसी कॉलेज के प्रिसिपल राजिदर मूम व प्रोग्राम को-आर्डिनेटर जफ्तार अहमद ने टूर्नामेंट की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फाइनल मुकाबले में केसीएसएमसीए कॉलेज की टीम ने 8 ओवरों में 101 स्कोर बनाए, उसके विरुद्ध खेलते हुए केसी पॉलिटेक्निकल कॉलेज की टीम आठ ओवरों में 91 स्कोर बना कर हार गई। मैन ऑफ द मैच गगन को मिला, जबकि बेस्ट बल्लेबाज भी गगन (मैनेजमेंट कॉलेज) रहा, बेस्ट गेंदबाज राहुल राज (पॉलिटेक्निकल कॉलेज) रहा। इंपायरिग मोहम्मद अशरफ, ताहिर महमूद व आसिफ ने की। इस अवसर पर परविदर कुमार, जफ्तार अहमद, देव इंद्र शर्मा, कुलविदर सिंह, राम राज, मंदीप कौर, नमिता, जतिदर कौर, हरप्रीत कौर, प्रिया, अशोक कुमार, नीलम, विपन कुमार आदि हाजिर रहे।

chat bot
आपका साथी