शहर में जगह-जगह लगे अवैध होर्डिग, कार्रवाई नहीं, कौंसिल को लग रहा चूना

शहर में जगह जगह लोगों ने अवैध होर्डिंग लगा रखे हैं। इन होर्डिंग से नगर कौंसिल को हर माह की हजारों रुपये का चूना लग रहा है। बावजूद इसके नगर कौंसिल को कोई परवाह नहीं है। गढ़शंकर मार्ग चंडीगढ़ मार्ग भद्दी मार्ग पर सैंकड़ों होर्डिंग लोगों ने लगा रखे हैं। जबकि इसे लगाने के लिए नगर कौंसिल से परमिशन लेनी पड़ती है। साथ ही कुछ फीस जमा करवानी पड़ती है। नगर कौंसिल द्वारा विज्ञापन से फीस वसूली का सालाना एक लाख रुपये का टारगेट रखा गया है लेकिन मात्र 20 से लेकर 25 हजार रूपये ही प्राप्त होते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Aug 2021 10:03 PM (IST) Updated:Sun, 22 Aug 2021 10:03 PM (IST)
शहर में जगह-जगह लगे अवैध होर्डिग, कार्रवाई नहीं, कौंसिल को लग रहा चूना
शहर में जगह-जगह लगे अवैध होर्डिग, कार्रवाई नहीं, कौंसिल को लग रहा चूना

संवाद सहयोगी, बलाचौर : शहर में जगह जगह लोगों ने अवैध होर्डिंग लगा रखे हैं। इन होर्डिंग से नगर कौंसिल को हर माह की हजारों रुपये का चूना लग रहा है। बावजूद इसके नगर कौंसिल को कोई परवाह नहीं है। गढ़शंकर मार्ग, चंडीगढ़ मार्ग, भद्दी मार्ग पर सैंकड़ों होर्डिंग लोगों ने लगा रखे हैं। जबकि इसे लगाने के लिए नगर कौंसिल से परमिशन लेनी पड़ती है। साथ ही कुछ फीस जमा करवानी पड़ती है। नगर कौंसिल द्वारा विज्ञापन से फीस वसूली का सालाना एक लाख रुपये का टारगेट रखा गया है, लेकिन मात्र 20 से लेकर 25 हजार रूपये ही प्राप्त होते हैं।

नगर कौंसिल बलाचौर में सड़कों और दीवारों पर अवैध फ्लैक्स बोर्ड की भरमार है। बिजली के खंभों से लेकर दीवारों और सड़क किनारे लगे पेड़ों पर बोर्ड लगे हैं। जो नगर कौंसिल की पोल खोलते हैं और पावरकाम कार्पोरेशन बलाचौर पर भी सवालिया निशान हैं। विज्ञापन लगाने वाली बिना किसी डर और बिना किसी विभागीय कार्रवाई भय के चलते जहां कहीं जगह मिलती है, वहां बोर्ड टांगने से नहीं हिचकिचाते। वहीं बोर्ड टांगने वाला व्यक्ति भी बिजली के खंभों और पेड़ों पर बोर्ड टांगते समय अपनी जिंदगी को खतरे में डाल रहा है।

तहसील कांप्लेक्स के आसपास है भरमार

तहसील कांप्लेक्स रोड के आसपास, इन फ्लेक्स बोर्डो में कुछ ज्यादा ही भीड़ होती है। इस मार्ग से नगर कौंसिल और पावरकाम के अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है। वह इन फ्लेक्स बोर्डो को देखने के बाद भी विज्ञापन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं। इसके चलते अवैध तरीके से बोर्ड लगाने वालों को भी कार्रवाई का कोई डर नहीं है।

होर्डिग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

नगर कौंसिल बलाचौर के प्रधान नरेंद्र घई ने कहा कि कौंसिल द्वारा समय-समय पर इन अवैध होर्डिंग को उतारने का काम किया जाता है। अब आने वाले दिनों में अगर ऐसी होर्डिग लगाया जाता है, तो उनको उतारने के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी