सेहत विभाग ने भरे खाद्य पदार्थो के सैंपल

सेहत विभाग के असिस्टेंट फूड कमिश्नर मनोज खोसला फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर राखी विनायक ने मंगलवार को काठगढ़ मार्केट तथा रत्तेवाल मार्केट में दस्तक दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jun 2020 05:57 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jun 2020 05:57 PM (IST)
सेहत विभाग ने भरे खाद्य पदार्थो के सैंपल
सेहत विभाग ने भरे खाद्य पदार्थो के सैंपल

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : सेहत विभाग के असिस्टेंट फूड कमिश्नर मनोज खोसला, फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर राखी विनायक ने मंगलवार को काठगढ़ मार्केट तथा रत्तेवाल मार्केट में दस्तक दी। उनकी गाड़ी को देखकर दुकानदार दुकानें बंद करके इधर-उधर हो गए। वहीं मंगलवार को कुल आठ सैंपल भरे गए हैं, जिनमें रिफाइंड, सरसों का तेल, बिस्कुट बेकरी, नमकीन, नमक, बेसन हलवाई, करियाना स्टोर के दो अन्य सैंपल शामिल हैं।

उन्होंने सब्जी व फलों की दुकानों पर भी साफ सुथरा और ताजे फल बेचने की सख्त हिदायत की। उन्होंने दुकानदारों को सेहत विभाग व जिला प्रशासन द्वारा जारी सरकारी गाइड लाइन की पालना करने और कोरोना महामारी में सफाई रखने के आदेश जारी किए। इस अवसर पर मनोज खोसला सहायक कमिश्नर फूड सेफ्टी, राखी विनायक फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर के अलावा टीम मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी