गांव पनियाली कलां से घर-घर में हरियाली प्रोग्राम का आगाज

पंजाब सरकार की ओर से श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश दिवस को समर्पित घर-घर में हरियाली प्रोग्राम को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jul 2019 06:21 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jul 2019 07:11 PM (IST)
गांव पनियाली कलां से घर-घर में हरियाली प्रोग्राम का आगाज
गांव पनियाली कलां से घर-घर में हरियाली प्रोग्राम का आगाज

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : पंजाब सरकार की ओर से श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश दिवस को समर्पित घर-घर में हरियाली प्रोग्राम को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वन विभाग तथा डीएफओ वन रेंज गढ़शंकर की देखरेख में इस प्रोग्राम का जिला स्तर पर आयोजन गांव पनियाली कलां वन रेंज सक्रिल काठगढ़ से शुरू किया गया। इसका उद्घाटन चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर ने पौधा लगाकर किया। उनके साथ एसडीएम बलाचौर जसवीर सिंह तथा डीएफओ गढ़शंकर सविदर सिंह ने भी शिरकत की। विधायक ने कहा कि वातावरण का साफ सुथरा होना आज बहुत जरूरी हो गया है। जिले की हर पंचायत को 550 पौधे लगाकर इस मिशन में अपना योगदान देना चाहिए। श्री गुरु नानक देव द्वारा दिया गया संदेश किरत करो मेहनती इंसान बनो पर अमल करेंगी। हर नागरिक का फर्ज बनता है कि वातावरण को दूषित न किया जाए। इस अवसर पर बीडीपीओ बलाचौर धर्मपाल, सरपंच पनियाली कलां सुरिदरकौर, चरण दास, बाल कृष्ण, राम कुमार रामू, बंटी शर्मा, परमजीत सिंह पूर्व सरपंच, जीजीओ त्रलोचन सिंह, हरनेक सिंह, बलवीर सिंह, कुलवीर सिंह, सुरजीत सिंह के अलावा ब्लाक अफसर जसवंत राय, ब्लाक अफसर मनोज शर्मा, मोहन सिंह के अलावा सरपंच एमा चाहल हंसराज मीलू, सरपंच सुरिदर कौर पनियाली, भाग सिंह पनियाली खुर्द, चौधरी प्रेम चंद चौहान, वासदेव सरपंच बनां आदि उपस्थित थे। 69 गांवों में लगेंगे 8250 पौधे

डीएफओ गढ़शंकर सतिदर सिंहने बताया कि वन रेंज सर्किल काठगढ़ में 69 गांव हैं और इन सभी गांवों से क्रमवार 8250 पौधे लगाकर इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर डिस्पेंसरी, स्कूल, प्राइमरी स्कूल, धार्मिक स्थानों पर पौधे लगाए। स्कूल के बच्चों ने भी पौधे लगाकर वातावरण संभाल का संदेश दिया। 25 तुलसी के पौधे बांटे गए

वन विभाग रेंज अफसर रघवीर सिंह व ब्लॉक अफसर जसवंत राय ने वहां पर मौजूद महिलाओं को 25 तुलसी के पौधे भी बांटे गए और बताया कि हमारे साथ संपर्क करके कोई भी पंचायत 550 से ज्यादा पौधे लगा सकती है। जानकारी के लिए वन रेंज दफ्तर रायपुर में संपर्क करें।

chat bot
आपका साथी