जीवन रक्षक दवाओं के दाम कम करे सरकार: डा. बग्गा

राहों रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर में बीडीसी ने रक्तदान करवाने संबंधी वार्षिक मीटिग आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 02:36 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 02:36 PM (IST)
जीवन रक्षक दवाओं के दाम कम करे सरकार: डा. बग्गा
जीवन रक्षक दवाओं के दाम कम करे सरकार: डा. बग्गा

जागरण संवाददाता, नवांशहर: राहों रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर में बीडीसी ने रक्तदान करवाने संबंधी वार्षिक मीटिग आयोजित की गई। मीटिग में 120 मोटिवेटर्स को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रोग्राम की अध्यक्षता एसके सरीन, जेएस गिद्दा, प्रवेश कुमार, पीआर कालिया, जोगा सिंह साहदड़ा, डॉ. अजय बग्गा, राजिदर कौर गिद्दा, नोबल सरीन और अंजू सरीन ने की। एडवोकेट नोबल सरीन ने बताया कि पिछले साल रक्तदान सेवा में जरूरतमंदों को 4,50,940 रुपये और लैब में 1,16,420 रुपये की छूट दी गई। बीटीओ डा. अजय बग्गा ने कहा कि सरकार को जीवन रक्षक किट, दवा व संबंधित यंत्र सस्ते करने चाहिए, ताकि मरीजों को यह सेवा कम रेटों पर उपलब्ध करवाई जा सके। खूनदान कैंप के लिए संस्थाओं को टीम वर्क के अलावा खर्च भी करना पड़ता है। एक सर्वे के अनुसार स्वेच्छक खूनदान कैंप में एकत्रित रक्त यूनिट की डिस्कार्ड रेट छह प्रतिशत से ज्यादा नहीं होना चाहिए। बीडीसी में यह चार फीसदी से कम है।

chat bot
आपका साथी