आज चांदपुर रुड़की गोशाला में स्थापित की जाएगी अखंड ज्योत

नवांशहर चित्रकूट से लाई गई मां की अखंड ज्योति आज 40 दिन बाद चांदपुर रुड़की गोशाला में स्थापित की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 01:39 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 02:22 AM (IST)
आज चांदपुर रुड़की गोशाला में स्थापित की जाएगी अखंड ज्योत
आज चांदपुर रुड़की गोशाला में स्थापित की जाएगी अखंड ज्योत

जागरण संवाददाता,नवांशहर: चित्रकूट से लाई गई मां की अखंड ज्योति आज 40 दिन बाद चांदपुर रुड़की गोशाला में स्थापित की जाएगी। अद्वैत स्वरूप आश्रम बाई जी की कुटिया में अखंड ज्योति का के समक्ष संकीर्तन कर चांदपुर रुड़की गोशाला के लिए विदा किया गया। इस मौके पर परम गोसेवक स्वामी कृष्णानंद विशेष रूप से पहुंचे। उनके संग आए भगत मेहर चंद ने हरि नाम संकीर्तन से संगत को निहाल किया । धर्म प्रचारक परविदर बत्रा ने मंच संचालन करते हुए बताया कि चांदपुर की गोशाला में हजारों लोग गोमाता की सेवा कर रहे है। लोगों को इस गोसेवा मिशन से जुड़ना चाहिए और गोसेवा का लाभ प्राप्त करना चाहिए। अद्वैत स्वरूप आश्रम के परम संत बैराग पुरी व करुणा पुरी ने आए हुए संत समाज का स्वागत इस सेवा के साथ जुड़ने का भरोसा दिया। इस मौके पर हकूमत पोपली, जगदीश गुलाटी , राज कुमार, बाबी कंडा ,बनारसी दास गुलाटी, परविदर बत्रा, राजेश कुमार, सनी चांदला,प्रमोद गांधी, मीनू कुमार सोनिया, नेहा व वीरा गाबा आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी