बंगा में गणेश महोत्सव की पूजा अर्चना के बाद किया गुणगान

बंगा में गणेश महोसत्सव के तीसरे दिन पूजन अर्चना व आरती और भजन गायन बड़ी बड़ी श्रद्धा के साथ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 04:35 PM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 05:59 PM (IST)
बंगा में गणेश महोत्सव की पूजा अर्चना के बाद किया गुणगान
बंगा में गणेश महोत्सव की पूजा अर्चना के बाद किया गुणगान

संवाद सूत्र, बंगा : बंगा में गणेश महोसत्सव के तीसरे दिन पूजन अर्चना व आरती और भजन गायन बड़ी बड़ी श्रद्धा के साथ किया गया। गणपति सेवा सोसायटी की तीनों समितियों की ओर से बुधवार देर रात आयोजित की गया। तीसरे दिन पटवार खाना समिति और से सुबह आरती करने के उपरांत दोपहर को कीर्तन किया गया, और देर रात में, पंजाब के प्रसिद्ध गायक मंडली जिमी युवराज ने गणेश जी की वंदना का गायन किया गया। इस उपरांत उन्होंने देवा हो देवा गणपति देवा.., मेरे भोले का डमरू बजदा.. आदि भेटें गाकर नाचने पर मजबूर कर दिया। इस समय विशेष रूप से बिमल सूदन, हरीष सद्दी, पिकी, विपन बंगा, अशोक शर्मा, पुनीत सूदन, दीपक सूदन, दीप, अमृतलाल गोगी, राजिदर कुमार, अजय कुमार आदि उपस्थित थे।

गणपति सेवा सोसाइटी द्वारा श्री गणेश उत्सव स्थानीय आजाद चौक बंगा में तीसरे दिन श्री गणेश जी की पूजा अर्चना कर आरती की गई। इस अवसर पर देर रात को पंजाब की प्रसिद्ध गायन मण्डली अमित धर्म कोटिया लुधियाना वालों द्वारा गणेश वंदना का गायन किया। इस उपरांत उन्होंने कसम रब दी रह न पावां तेरे दीदार तो बिना, ए शम्भु बाबा मेरे भोले नाथ रे तीनो लोक मैं तू ही तू, ऐने जोगा हैनी मां जीने जोगा कर दिता, माता रानी फल देगी आज नहीं तो कल देगी आदि भेंटें सुनाकर संगत को नाचने व बैठने के लिए मजबूर कर दिया। इस अवसर पर उपस्थित समूह के सदस्यों में विशेष रूप से राजेश कुमार बॉबी, विनय शारदा, हुसन लाल, मनोहर लाल, गगन सूरी, ब्रिज मोहन दत्ता, नवदीप, विपन शारदा, संदीप गाबा, मोहित, राजन, काला आदि शहरवासी शामिल उपस्थित थे।

गणपति सेवा सोसाइटी पाठशाला द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पंजाब की प्रसिद्ध गायक राधे-राधे संकीर्तन मंडली नवांशहर द्वारा कीर्तन किया गया। इस अवसर पर पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर उन्होंने राधे बिन शाम अधूरा शाम बिन राधा अधूरी आदि भेंटे गाकर आई संगत को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस समय पर दीपक परमार, साहिल बग्गा, हरप्रीत मान, केशव, भूपिदर सिंह, सुनीता, आशा, सीमा सुभरा, अरुण, निशा, सचिन वर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी