डेंगू की चपेट में काठगढ़ गांव, सेहत विभाग बेबस

ब्लाक बलाचौर के गांव काठगढ़ में इन दिनों डेंगू बुखार को लेकर संकट के घेरे में है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Aug 2022 08:23 PM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2022 08:23 PM (IST)
डेंगू की चपेट में काठगढ़ गांव, सेहत विभाग बेबस
डेंगू की चपेट में काठगढ़ गांव, सेहत विभाग बेबस

सतीश शर्मा, काठगढ़ : ब्लाक बलाचौर के गांव काठगढ़ में इन दिनों डेंगू बुखार को लेकर संकट के घेरे में है। कोई भी ऐसा घर नहीं बचा हैं, जहां पर डेंगू ने दस्तक न दी हो। पंजाब की भगवंत मान सरकार पंजाब में दिल्ली वाला माडल लाने का दावा कर रही है, मगर जिला सेहत विभाग वहीं पंजाब का पुराना माडल भी लाने में असफल नजर आ रही है। गांव में सेहत विभाग की टीमें एक-एक बार चक्र लगाकर चली गई हैं, मगर सलाह देने के अलावा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। इसके अलावा सेहत विभाग की टीम गांव में आकर स्प्रे करने के लिए स्थानीय पंचायत से डीजल, पेट्रोल के पैसे मांगकर फिर गांव में डेंगू का समाधान कर रही है। फागिग मशीन खराब चल रही

सेहत विभाग की फागिंग मशीन खराब चल रही है। गांव में चक्कर लगाने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के पास छोटी सी स्प्रे मशीन कंधे पर रखी होती है। वह खानापूर्ति करके आगे निकल जाते हैं। जबकि काठगढ़ में डेंगू का आंकड़ा काफी बढ़ गया है। काठगढ़ में बड़ी फागिग मशीन से ही डेंगू का खात्मा हो सकता है। सेहत विभाग नहीं कर रहा ठोस प्रबंध

पूर्व सरपंच सुभाष आनंद ने बताया कि सेहत विभाग के पास कोई भी ठोस प्रबंध नहीं हैं। कर्मचारी स्प्रे लेकर घूम रहे हैं, जबकि कोई बड़ा डाक्टर इस भयंकर बमारी का कारण तलाश करे। मामूली स्प्रे मशीन कंधे पर रखकर टीम घूम रही है, जो कि सही हल नहीं है। सारा गांव रोग की चपेट में

काठगढ़ के सरपंच गुरनाम सिंह चाहल का कहना है कि सेहत विभाग की फागिंग मशीन जब पूछो खराब है। सारा ही गांव इस महामारी की चपेट में चल रहा है परन्तु सेहत विभाग गांव काठगढ़ को लेकर चितित नहीं लग रहा है। लोग सहयोग नहीं कर रहे: सिविल सर्जन

इस संबंध में सिविल सर्जन डा. दविदर ढांडा ने बताया कि लोग सहयोग नहीं कर रहे हैं। घर के अंदर स्प्रे नहीं करने देते हैं। फागिग मशीन सेहत विभाग के पास नहीं है। पंचायती राज के पास है, परन्तु उनसे लिखकर दोबारा देते हैं। सेहत विभाग काठगढ़ को लेकर चितित है. जनता सहयोग बहुत जरूरी है, तभी डेंगू का खात्मा कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी