मिशन शत प्रतिशत के लिए करें बच्चों का वर्गीकरण : डीईओ

नवांशहर मिशन शत प्रतिशत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) सेकेंडरी जगजीत सिंह के नेतृत्व में जिला शिक्षा सुधार टीम डीएमडीआरपी और बीएम की साप्ताहिक बैठक हुई। इस दौरान जिले में बोर्ड की कक्षाओं का नतीजा शत प्रतिशत लाने के बारे में विचार-विमर्श किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 07:00 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 07:00 PM (IST)
मिशन शत प्रतिशत के लिए करें बच्चों का वर्गीकरण : डीईओ
मिशन शत प्रतिशत के लिए करें बच्चों का वर्गीकरण : डीईओ

जागरण संवाददाता, नवांशहर

मिशन शत प्रतिशत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) सेकेंडरी जगजीत सिंह के नेतृत्व में जिला शिक्षा सुधार टीम, डीएमडीआरपी और बीएम की साप्ताहिक बैठक हुई। इस दौरान जिले में बोर्ड की कक्षाओं का नतीजा शत प्रतिशत लाने के बारे में विचार-विमर्श किया गया।

इस अवसर पर डीईओ जगजीत सिंह ने कहा कि उक्त मिशन को हासिल करने के लिए स्कूलों का नवंबर व दिसंबर में हुई परीक्षाओं के आधार पर बच्चों का वर्गीकरण किया जाए। उसके अनुसार पढ़ाने की योजना बनाने के लिए यह टीम स्कूल मुखियों को सहयोग करेगी।

इसके अलावा सरकारी स्कूलों में अधिक से अधिक मेरिट प्राप्त करने के लिए भी योजना बनाई गई। इस बारे में मेधावी बच्चों की पहचान करके उनको विशेष कोचिग देने की योजना तैयार की गई। इस दौरान अगले दो माह के लिए जिले की माइक्रो प्लानिग भी की गई कि मिशन शत प्रतिशत कैसे पूरा करना है।

इस बैठक में प्रमोद भारती प्रवक्ता शिक्षा विभाग, डा. सुरिदर पाल अग्निहोत्री इंचार्ज जिला शिक्षा सुधार टीम, बलजिदर सिंह डीएम फिजिक्स, वरिदर सिंह बंगा इंचार्ज डीएम, जतिदर पाल डीएम मैथ, नरेश कुमार डीएम साइंस, रजनी शर्मा डीएम हिदी, निर्मल सिंह व विनय कुमार सदस्य जिला शिक्षा सुधार टीम, बलदेव सिद्धू डीआरपी और समूह बीएम भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी