रोजगार मेला 24 मार्च को, तीन लाख का होगा पैकेज

रयात और बहारा कैंपस रैलमाजरा में 24 मार्च को लगने वाले रोजगार मेले के लिए डीसी विनय बबलानी ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 03:35 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 03:35 PM (IST)
रोजगार मेला 24 मार्च को, तीन लाख का होगा पैकेज
रोजगार मेला 24 मार्च को, तीन लाख का होगा पैकेज

जेएनएन,नवांशहर : रयात और बहारा कैंपस रैलमाजरा में 24 मार्च को लगने वाले रोजगार मेले के लिए डीसी विनय बबलानी ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा है। जिले के शिक्षण संस्थानों के साथ बैठक करके उन्होंने उन विद्यार्थियों को डब्ल्यूडब्ल्यू.पीजीआरकेएएम.काम पर रजिस्ट्रेशन के अलावा जिले के रोजगार कार्यालय में भी रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा है जिन्होंने ग्रेजुएशन व ग्रेजुएशन के आखिरी साल में 60 फीसद से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। डीसी ने 18 से 37 साल तक के विद्यार्थी जिनके 60 प्रतिशत से ऊपर अंक हैं, उन्हें अपनी संस्था में जाकर अपने नाम की रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील भी की। उन्होंने बैठक में शामिल प्रतिनिधियों को रजिस्टर्ड होने वाले विद्यार्थियों की सूची जिला रोजगार कार्यालय में अगले सोमवार तक जमा करवाने के लिए भी कहा। डीसी ने बताया कि जिन नौजवानों के अंक 75 फीसद से भी ऊपर है उन्हें जिला रोजगार व कारोबार में मॉक इंटरव्यू ट्रेनिग देने का प्रबंध भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 मार्च को रोजगार मेले में प्रसिद्ध कंपनियां मेले रोजगार के लिए चुनाव करेंगी। चुने गए विद्यार्थियों को उनका शुरुआती पैकेज तीन लाख रुपये से शुरू होगा। इस मौके इन संस्थाओं के प्रतिनिधियों को इंफोसिस में चुने गए जिले के नौजवानों से भी मिलाया गया जो सरकार द्वारा गुरु रामदास कॉलेज बलाचौर में करवाई गई प्लेसमेंट में चुने गए थे। इन विद्यार्थियों में मनदीप कौर व अनीता एसएन कॉलेज बंगा की विद्यार्थी रही हैं जबकि पारस, मनीषा खुराना गुरु रामदास कॉलेज व रजत कुमार बलाचौर से है। डीसी ने इन विद्यार्थियों को इंफोसिस में रोजगार मिलने की बधाई दी और यादगारी टोकन देकर सम्मानित भी किया। बैठक में एडीसी आदित्य उप्पल, जिला रोजगार अधिकारी रविद्र पाल सिंह, गुरु रामदास कॉलेज के प्रबंधक हरप्रीत सिंह, डिप्टी डीईओ नरिदर वर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी