बलाचौर में जला 15 फीट ऊंचा रावण का पुतला

बलाचौर नवांशहर बलाचौर में रविवार को सीताराम मंदिर दशहरा ग्राउंड में दशहरा मनाया गया। दोपहर बाद दो बजे शुरू हुआ दशहरे का त्योहार शाम करीब सवा छह बजे 15 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन करने के साथ खत्म हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 12:06 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 05:02 AM (IST)
बलाचौर में जला 15 फीट ऊंचा रावण का पुतला
बलाचौर में जला 15 फीट ऊंचा रावण का पुतला

जागरण टीम ,बलाचौर, नवांशहर: बलाचौर में रविवार को सीताराम मंदिर दशहरा ग्राउंड में दशहरा मनाया गया। दोपहर बाद दो बजे शुरू हुआ दशहरे का त्योहार शाम करीब सवा छह बजे 15 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन करने के साथ खत्म हुआ। वहीं नवांशहर में भी दशहरा कमेटी ने सादगी से दशहरा मनाकर रावण सहित मेघनाद और कुंभकरण के पूतले जलाए। इसके अलावा हर साल की तरह इस मौके पर लगने वाले मेले कोरोना के कारण नहीं लगे। उधर बलाचौर में रामलीला कमेटी तथा नगर कौंसिल के प्रधान टिकू घई ने बताया गया कि चार दिनों में ही दशहरे की तैयारी की गई। इस बार कोरोना के कारण रामलीला नहीं करवाई गई। इस मौके पर पहुंचे हलका विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर ने कहा कि आज के युग में भी कई रावण हैं, जिनके खात्मे को लोगों का आगे आना होगा। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि बहुत जल्द गहूण रोड से लेकर गांव सुधामाजरा तक 18 फीट चौड़ी सड़क बनाई जाएगी । उन्होंने कमेटी सदस्यों को सम्मानित किया। इस मौके पर सड़ोआ ब्लाक के ब्लाक समिति चेयरमैन गौरव चौधरी, शहरी प्रधान राजेंद्र सिंह छिदी, समाज सेवी रिक्की बजाज ,पार्षद नरेश, पार्षद लाल बहादुर गांधी ,पार्षद पम्मा , यूथ कांग्रेस के जिला प्रधान हीरा खेपड़, मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन देशराज हकला ,मदनलाल हकला ,कुलदीप कौर, पार्षद सतपाल सैनी ,बाबी राणा ,मंगा राणा ,डीएसपी गुरविदर सिंह ,एसएचओ अनवर अली के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी