वीकेंड लाकडाउन : नियमों की उड़ रहीं धज्जियां

सरकारों की ओर से लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 05:47 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 05:47 PM (IST)
वीकेंड लाकडाउन : नियमों की उड़ रहीं धज्जियां
वीकेंड लाकडाउन : नियमों की उड़ रहीं धज्जियां

रोहित कुमार जैन, राहों : सरकारों की ओर से लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके चलते सरकार की ओर से रोजाना शाम छह बजे से सुबह पांच बजे तक क‌र्फ्यू के साथ-साथ वीकेंड लाकडाउन (शनिवार व रविवार) को लगाया गया है, ताकि लोग दो दिन घरों में रहकर सुरक्षित रह सकें। लेकिन लोगों की ओर से बिना किसी घर के सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। लाकडाउन के दौरान भी लोग दुकानों के आगे बैठकर टोलियां बनाकर ताश खेलते नजर आ रहे हैं। पुलिस थाना राहों लाकडाउन के नियमों का पालन करवाने में असफल साबित हो रही है।

गौर हो कि पंजाब सरकार की ओर से रोजाना शाम पांच बजे दुकानें बंद करने व शाम छह बजे से सुबह पांच बजे तक कफ्यू लगाने के साथ वीकेंड लाकडाउन लगाने के आदेश जारी किए हैं। शुक्रवार रोजाना शाम पांच बजे के बाद दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर देते हैं। लेकिन कुछ दुकानदारों की ओर से इसका उल्लंघन किया जा रहा है। दुकानदार दुकानों के आगे बैठकर टोलियां बनाकर ताश खेल रहे हैं। ऐसा करके दुकानदार लाकडाउन व शारीरिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इसके साथ-साथ अपने तथा दूसरों की जिदगी से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। पुलिस की ओर से गश्त न होने के कारण नियमों का पालन नहीं हो रहा है। ताश खेलते नहीं शारीरिक दूरी भी नहीं रख रहे

बाजार में दुकानों के आगे बैठकर ताश खेल रहे लोग यहां एक और लाकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वहीं टोलियों में बैठे लोग एक-दूसरे से बिल्कुल साथ चिपककर शारीरिक दूरी की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं। इनमें से अधिकतर लोगों तो मास्क भी नहीं पहन रहे। इसके कारण कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। सिर्फ इन दुकानों को ही खोलने की है इजाजत

वीकेंड लाकडाउन के दौरान सरकार की ओर से सभी अस्पतालों (निजी तथा सरकारी), मेडिकल स्टोरों, दूध की डेयरियों, सब्जी और फलों की दुकानें, पेट्रोल-डीजल और सीएनजी पंपों के साथ-साथ पशुपालन तथा वैटरनरी सेवाओं को भी छूट दी गई है। वीकेंड लाकडाउन के दौरान इन दुकानों को खुला रखने के आदेश जारी किए गए हैं। नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

पुलिस थाना राहों के एडिशनल एसएचओ एएसआइ गुरमीत सिंह ने कहा कि लाकडाउन के दौरान किसी को भी बिना काम के सड़क तथा बाजार में घूमने की इजाजत नहीं है। सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही चालू रखने की इजाजत सरकार की ओर से दी गई है। अगर फिर भी कोई व्यक्ति लाकडाउन के दौरान नियमों की धज्जियां उड़ाता पाया गया तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और नियम तोड़ने वालों पर मामला दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी