स्वर्ण की होती है यहां उपज, पराली जला न बनाओ इसे बंजर

जेएनएन, नवांशहर : कृषि विज्ञान केंद्र बड़वा की ओर से की सोमवार को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नवा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 12:00 AM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 12:00 AM (IST)
स्वर्ण की होती है यहां उपज, पराली जला न बनाओ इसे बंजर
स्वर्ण की होती है यहां उपज, पराली जला न बनाओ इसे बंजर

जेएनएन, नवांशहर :

कृषि विज्ञान केंद्र बड़वा की ओर से की सोमवार को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नवांशहर में जागरुकता सेमिनार लगाया गया। इसमें जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत कौर सिद्धू मुख्य मेहमान शामिल हुए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि पंजाब की धरती का इतिहास दूसरों की पेट भरना रहा है। यहां की धरती सोना उगलती है। इसे पराली जलाकर बंजर न बनाओ। धान की कटाई के बाद फसल अवशेष को लगाई जा रही आग के खिलाफ विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्टेज का संचालन स्कूल के उप ¨प्रसिपल डॉ. अनिल शर्मा ने किया। सेमीनार में कृषि विज्ञान केंद्र के एसोसिएट डॉयरेक्टर डॉ. मनोज शर्मा ने पराली की संभाल के लिए केवीके की ओर से की जा रही कोशिशों पर रोशनी डाली। पराली के हल के लिए जो भी मशीनरी और तकनीक उपलब्ध हैं किसानों को उनका प्रयोग करना चाहिए।

इस अवसर पर केवीके के गृह विज्ञान विभाग से डॉ. शिखा बठला और रेनू बाला ने बच्चों की सेहत संभाल और प्रदूषण के घटिया प्रभावों से बचने के लिए विभिन्न उपाय बताए। इस अवसर पर रेनू बाला की ओर से बच्चों की एक पोस्टर प्रतियोगिता भी करवाई गई। इस अवसर पर मुख्य मेहमान ने केवीके द्वारा किए जा रहे इस विभिन्न प्रकार के कार्य की प्रशंसा की और कहा कि आज के समय को इसी प्रकार के सेमिनारों की जरूरत है और साथ ही बच्चों से कहा कि बच्चे भी इसी प्रकार के कार्य में अपना योगदान डाल सकते हैं। बच्चों के माता-पिता भी हर किसी का कहना नहीं मान सकते, लेकिन अपने बच्चों का कहना नहीं टाल सकते, इसीलिए यदि बच्चे अपने माता पिता को पराली न जलाने के लिए प्रेरित करें, तो किसान भाई पराली को नहीं जलाएंगे। उन्होंने पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को इनाम वितरित किए। इस सेमिनार में डिप्टी जिला शिक्षा अफसर तरनजीत ¨सह ने भी अपनी मौजूदगी दिखाई और स्कूल के अध्यापिका अनिता ने इस सेमिनार की सफलता के लिए सार्थक कोशिशें की। इस सेमिनार में केवीके के पशुपालन विभाग से डॉक्टर तेजवीर ¨सह भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी