पानी के दुरुपयोग को रोकने व लावारिस पशुओं को पकड़ने की मांग

अपना पंजाब पार्टी की बलाचौर इकाई द्वारा जिला प्रधान परवेश खोसला की अध्यक्षता में एसडीएम बलाचौर मांगपत्र सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Aug 2019 09:05 PM (IST) Updated:Thu, 08 Aug 2019 06:25 AM (IST)
पानी के दुरुपयोग को रोकने व लावारिस पशुओं को पकड़ने की मांग
पानी के दुरुपयोग को रोकने व लावारिस पशुओं को पकड़ने की मांग

संवाद सहयोगी, बलाचौर : अपना पंजाब पार्टी की बलाचौर इकाई द्वारा जिला प्रधान परवेश खोसला की अध्यक्षता में एसडीएम बलाचौर मांगपत्र सौंपा गया। शिष्टमंडल में सरकारी पानी के दुरुपयोग और लावारिस पशुओं के कारण दिन प्रतिदिन हो रहे हादसों को लेकर कार्रवाई करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रतिदिन पानी के नीचे जा रहे स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, परन्तु फिर भी पानी को ऊपर उठाने के लिए हम कामयाब नहीं हो रहे हैं। इस पर शहर और आसपास गली, सड़कों पर जितनी भी अवैध टूटियां लगी हुई हैं, उनमें से लगातार पानी बह रहा है जिसे प्रशासन को ठोस कदम उठाकर इन्हें बंद करना चाहिए। इस पर उन्होंने लोगों को भी सहयोग करने की अपील की। दूसरी मांग में उन्होंने कहा कि शहर में लावारिस पशुओं की भरमार है, जिससे प्रतिदिन आने जाने वाले राहगीर हादसे का शिकार हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। नगर कौंसिल की इन आवारा पशुओं पकड़ने की जिम्मेवारी बनती है। इसलिए प्रशासन को चाहिए कि नगर कौंसिल को इसके लिए जरूरी निर्देश जारी किए जाएं इस दौरान परवेश खोसला के साथ गुरदीप, मनप्रीत सिंह, शंकर कुमार, बलवीर कुमार, महिदर लाल, प्रदीप आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी