रूपनगर के डीसी ने संभाला जिले का अतिरक्त कार्यभार

रूपनगर के डीसी सुमित जारंगल ने आज नवांशहर में जिले के डीसी का अतिरिक्त कार्यभार संभाला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Jul 2019 11:11 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2019 06:38 AM (IST)
रूपनगर के डीसी ने संभाला जिले का अतिरक्त कार्यभार
रूपनगर के डीसी ने संभाला जिले का अतिरक्त कार्यभार

जेएनएन, नवांशहर : रूपनगर के डीसी सुमित जारंगल ने आज नवांशहर में जिले के डीसी का अतिरिक्त कार्यभार संभाला। डीसी विनय बबलानी 8 जुलाई से 2 अगस्त तक लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन मसूरी में इन-सर्विस ट्रेनिग के लिए गए हैं। इस कारण रूप नगर के डीसी को जिले की जिम्मेदारी सरकार ने सौंपी है। जारंगल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें लोगों की सुविधा के मुताबिक काम करने निर्देश दिए। कार्यभार संभालने के बाद डीसी ने जिले में चल रहे डिपो, बडी, घर-घर रोजगार, किसान कर्ज राहत और स्मार्ट गांवों स्कीमं की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने सेवा केंद्रों के जिला प्रभारी के सेवा केंद्रों कामकाज के बारे में पूछा। जारंगल ने जिला प्रशासन से कहा कि सभी यह सुनिश्चित करें की आम आदमी को कामों में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने फगवाड़ा-रूपनगर फोरलेन प्रोजेक्ट की भी जानकारी ली। इस अवसर पर एडीसी अनुपम कलेर, एसडीएम डॉ. विनीत कुमार तहसीलदार आदित्य गुप्ता, तहसीलदार अरविद प्रकाश वर्मा और नायब तहसीलदार कुलवंत सिंह सिद्धू मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी