ओवरफ्लो सीवरेज ने बढ़ाई परेशानी, दुकानदारी हो रही प्रभावित

तहसील परिसर के सामने दुकान चलाने वाले दुकानदार गंदे पानी की निकासी न होने से परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Jul 2021 03:43 AM (IST) Updated:Fri, 02 Jul 2021 03:43 AM (IST)
ओवरफ्लो सीवरेज ने बढ़ाई परेशानी, दुकानदारी हो रही प्रभावित
ओवरफ्लो सीवरेज ने बढ़ाई परेशानी, दुकानदारी हो रही प्रभावित

नरेश कुमार हैप्पी, बलाचौर : तहसील परिसर के सामने दुकान चलाने वाले दुकानदार गंदे पानी की निकासी न होने से परेशान हैं। दुकानदारो का कहना है कि वे कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियो को इस बारे में बता चुके हैं पर आज तक इस समस्या का समाधान नही किया गया है। बलाचौर के दुकानदार खासकर तहसील परिसर के सामने प्रदूषित और गंदे पानी की एक बड़ी समस्या का आरोप उस समय लगा रहे थे। जब नगर कौंसिल बलाचौर ने सरकारी खजाने से लाखों रुपये खर्च कर सीवरेज और सड़कों का स्तर ऊंचा किया था। लेकिन पिछले कई दिनों से तहसील परिसर बलाचौर के सामने रोलू कालोनी की ओर जाने वाली सड़क के किनारे बने नवनिर्मित सीवरेज में बने गड्ढों से पानी का ओवरफ्लो होकर दुकानदारों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। लकी आटो, खाबरा सर्विस स्टेशन, राजू मिस्त्री और अन्य दुकानदारों ने बताया कि गंदे पानी के छप्पड़़ ने उनकी दुकानदारी प्रभावित की है इससे लाखों रुपये की लागत से बनी यह सड़क जल्द ही ढहने की कगार पर है। वहीं उनकी दुकानें पहले से ही कीचड़ से घिरी हुई हैं, जिसका असर दुकानदारी पर भी पड़ रहा है। दुकानदारों ने कहा कि कई दिन बीत जाने के बाद भी किसी अधिकारी ने इसकी मरम्मत करना जरूरी नहीं समझा, जिससे गंदा पानी जमा होने से बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों से मांग की कि समस्या का समाधान किया जाए, ताकि उन्हें प्रदूषण से निजात मिल सके।

--------

सीवरेज का पानी अगले स्थान पर डंप कर एक विशेष मोटर से निकाला जाएगा। इसके तहत परियोजना पर काम चल रहा है और ऐसे में सीवरेज ओवरफ्लो हो गया है। इस समस्या को कुछ दिनों में ठीक कर लिया जाएगा।

-नरेंद्र घई, नगर परिषद के अध्यक्ष।

chat bot
आपका साथी