मतगणना आज, केंद्र पर दो काउंटिग आब्जर्वर करेंगे निगरानी

श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत गढ़शंकर बंगा नवांशहर और बलाचौर की मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 11:03 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 11:03 PM (IST)
मतगणना आज, केंद्र पर दो काउंटिग आब्जर्वर करेंगे निगरानी
मतगणना आज, केंद्र पर दो काउंटिग आब्जर्वर करेंगे निगरानी

जेएनएन, नवांशहर : श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत गढ़शंकर, बंगा, नवांशहर और बलाचौर की मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी। बुधवार को शिवालिक स्कूल में कर्मियों की रेंडमाइजेशन करवाई गई। चुनाव आयोग की ओर से दो पर्यवेक्षक देवी दास और राम अवतार मीणा की देखरेख में मतगणना का काम होगा। देवी दास गढ़शंकर और बंगा और राम अवतार मीणा नवांशहर और बलाचौर निर्वाचन क्षेत्रों के मतगणना पर्यवेक्षक के रूप में ड्यूटी करेंगे। डीसी विनय बबलानी ने बताया कि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 17-17 मतगणना टीमें लगाई गई हैं, जिनमें से 14-14 मतगणना हॉल और 3-3 रिजर्व होंगी। एसएसपी अलका मीणा की अगुआई में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। किसी को भी शांति भंग करने की आज्ञा नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए, 14-14 राउंड का दौर होगा। बंगा और बलाचौर में 14-14 राउंड होंगे, जबकि नवांशहर में 15 और गढ़शंकर में 17 राउंड होंगे। उन्होंने कहा, चार निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अलग-अलग मतगणना हॉल होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, गढ़शंकर निर्वाचन क्षेत्र के 227 निर्वाचन बूथों, बंगा के 196, नवांशहर के 206 और बलाचौर के 190 निर्वाचन बूथों की मतगणना कराया जाएगा। काउंटिग स्टाफ में एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक गणना सहायक और एक गणना सुपरवाइजर पर आधारित टीम होगी। अगर मशीनों में कोई समस्या आती है, तो इंजीनियर इसे तुरंत देखेंगे। इस अवसर पर उपायुक्त के अलावा विनय बबलानी, काउंटिग ऑब्जर्वर देवी दास, काउंटिग ऑब्जर्वर राम अवतार मीणा और रूपनगर के अतिरिक्त उपायुक्त (जे) सह अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी जगविदरजीत सिंह ग्रेवाल भी उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी