डीएएन कालेज कालेज आफ एजुकेशन फार वुमेन में लोकतंत्र विषय पर करवाई प्रतियोगिता

राहों मार्ग पर स्थित डीएएन कालेज आफ एजुकेशन फार वुमेन में आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आओ लोकतंत्र का जश्न मनाए मुहिम के तहत प्रतियोगिता करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 10:16 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 10:16 PM (IST)
डीएएन कालेज कालेज आफ एजुकेशन फार वुमेन में लोकतंत्र विषय पर करवाई प्रतियोगिता
डीएएन कालेज कालेज आफ एजुकेशन फार वुमेन में लोकतंत्र विषय पर करवाई प्रतियोगिता

जागरण संवादादाता,नवांशहर : राहों मार्ग पर स्थित डीएएन कालेज आफ एजुकेशन फार वुमेन में आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आओ लोकतंत्र का जश्न मनाए मुहिम के तहत प्रतियोगिता करवाई गई। स्वीप गतिविधियों के तहत भारतीय लोकतंत्र व भारत के लोग सबंधी लेख मुकाबले, भाषण व गायन प्रतियोगिता का आयोजित किया गया। इसमें नवांशहर, बंगा, बलाचौर के विभिन्न कालेजों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रमुख मेहमान एडीसी कम स्वीप नोडल अफसर जसबीर सिंह रहे। उनसे साथ सहायक स्वीप नोडल अफसर सतनाम सिंह, राजिदर कुमार, सुभाष चंद्र विशेष तौर हाजिर हुए।

जिला स्तरीय भाषण मुकाबले में डीएएन कालेज नवांशहर की निशा रानी ने पहला, आरके आर्य कालेज नवांशहर के लखविदर कौर ने दूसरा व एसएन कालेज बंगा की जशदीप कौर ने तीसरा स्थान पाया है। लेख मुकाबलों में एसएन कालेज बंगा की अनीशा ने पहला, डीएएन कालेज नवांशहर की हरसिमरत कौर ने दूसरा, आरके आर्य कालेज की कंचन ने तीसरा स्थान हासिल किया है। गायन मुकाबलों में एएसएसएम मुकंदपुर के अनुज शर्मा ने पहला, डीएएन कालेज नवांशहर की सुखपाल कौर ने दूसरा एएसएसएम मुकंदपुर के नवी ने तीसरा स्थान पाया है। इस दौरान बीएलएम ग‌र्ल्स कालेज के विद्यार्थियों ने चुनाव सबंधी एक नाटक पेश किया। डीएएन कालेज की छात्राओं ने शबद गायन प्रस्तुत किया। मैसकाट प्रतियोगिता में सुखपाल कौर व हर्षा डीएएन कालेज को पहला स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया गया। स्वीप सहायक नोडल अफसर सतनाम सिंह, एडीसी जसबीर सिंह, कालेज की कार्यकारी प्रिसिपल गुरबिदर कौर ने युवाओं को बताया कि हमारे द्वारा डाली गई एक एक वोट का चुनाव में काफी महत्व होता है। हमें किसी भी हालात में मतदान से पीछे नहीं हटना चाहिए। अंत में सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रो. डा. विकास तेजी, शमशाद अली, डा. गौरी, हरदीप कौर, वीपी सिंह, करुणा ओबराय, डा. मीनाक्षी ग्रोवर, डा. कविता, रमनदीप कौर, संजय चांदवानी, जसविदर सिंह, रंजना, दीपक राय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी