सोसायटी ने वितरित किए पौधे

आस सोशल वेलफेयर सोसायटी पंजाब के अध्यक्ष सुखविदर सिंह तूर छोकर ने कहा कि सोसायटी पंजाब के बैनर तले मक्खन सिंह और ललित मोहन पाठक के सहयोग से ठंडे मीठे जल व पौधे वितरित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jun 2022 04:59 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2022 04:59 PM (IST)
सोसायटी ने वितरित किए पौधे
सोसायटी ने वितरित किए पौधे

जागरण संवाददाता, नवांशहर : आस सोशल वेलफेयर सोसायटी पंजाब के अध्यक्ष सुखविदर सिंह तूर छोकर ने कहा कि सोसायटी पंजाब के बैनर तले मक्खन सिंह और ललित मोहन पाठक के सहयोग से ठंडे मीठे जल व पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित आम आदमी पार्टी नवांशहर के प्रभारी ने कहा कि ऐसे गैर सरकारी संगठनों की पहल से ही पर्यावरण को बचाया जा सकता है। वेलफेयर सोसायटी क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। सोढी सिंह इंस्पेक्टर नवांशहर ने कहा कि आज पर्यावरण को बचाने के लिए पौधे लगाने और बचाने की बहुत जरूरत है। मक्खन सिंह ने पौधरोपण करने वाले राहगीरों से विशेष अपील की कि हर साथी इन पौधों को लगाए और उनकी अच्छी देखभाल करें, ताकि पौधे बढ़े और हमें ऑक्सीजन दें। एचटी ने कहा कि आस सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से यह अनूठी पहल की जा रही है। इस अवसर पर सोहंजना, आंवला, नीम और अन्य फलों के 700 पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर सुरिदर सिंह भरटा, गुलशन बंगा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गुरुशरण सिंह जिला अध्यक्ष आस सोशल वेलफेयर सोसाइटी, मनदीप सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष बलजीत सिंह जाफरपुर उपाध्यक्ष, दविदर सिंह शाहबाजपुर उपाध्यक्ष, सुनील कुमार रतना, लक्की नवांशहर, सतनाम सिंह गोपी हियाला, एलएस बैंस, गुरमुख सिंह, मुकेश शर्मा, लक्खा जाफरपुर, अजय नवांशहर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी