32 लाख रुपए से शुरू होगा टयूबवेल का निर्माण कार्य

संवाद सूत्र. बलाचौर सोमवार को नए बस स्टैंड के पास विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर द्वारा शहर में पे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Feb 2018 06:28 PM (IST) Updated:Mon, 19 Feb 2018 06:28 PM (IST)
32 लाख रुपए से शुरू होगा टयूबवेल का निर्माण कार्य
32 लाख रुपए से शुरू होगा टयूबवेल का निर्माण कार्य

संवाद सूत्र. बलाचौर

सोमवार को नए बस स्टैंड के पास विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर द्वारा शहर में पेयजल की सप्लाई के लिए नए ट्यूबवेल का काम शुरू करवाया गया। बताया जा रहा है कि प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब 32लाख रूपये है। नगर कौंसिल प्रधान न¨रदर घई की देखरेख में आयोजित साधारण समारोह के दौरान विधायक चौधरी दर्शनलाल ने कहा कि पूर्व सरकार द्वारा शहर के विकास के लिए कभी नहीं सोचा गया । उन्होंने कहा कि कितनी हैरानी की बात है कि लोगों द्वारा इस विधायक को 20 साल जिताकर हलके की नुमाइंदगी करने के लिए विधानसभा में भेजा गया और वे मूलभूत सुविधाएं भी लोगों को मुहैया नहीं करवा सके। उन्होंने कहा कि आने वाले 5 सालों में बलाचौर हलके तथा शहर की नुहार बदली जाएगी, जिसके लिए नगर कौंसल के सभी पार्षद तथा प्रधान दिन रात काम कर रहे हैं। इस मौके पर पार्षद नरेश चेची सोमनाथ लाल बहादुर गांधी, पर¨मदर मेनका, बलाचौर शहर के कांग्रेसी प्रधान राजेंद्र ¨सह ¨शदी, समाज सेवी रिकी बजाज, यूथ कांग्रेसी नेता सोनू भाटिया, बाबा बलराज मंदिर के पूर्व प्रधान बॉबी राणा, मंगा राणा, तरसेम लाल, एसडीओ वाटर सप्लाई रंजीत ¨सह,पर¨मदर ¨सह, एसओ चरणजीत चौधरी, विजय कुमार आदि मौजूद थे

chat bot
आपका साथी