नक्शा फीस 70 प्रतिशत तक कम होने का शहरवासी उठा रहे फायदा

नगर कौंसिल नवांशहर के प्रधान सचिन दीवान शहर में विकास कार्यों को करवाने में लगे हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 11:45 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 11:45 PM (IST)
नक्शा फीस 70 प्रतिशत तक कम होने का शहरवासी उठा रहे फायदा
नक्शा फीस 70 प्रतिशत तक कम होने का शहरवासी उठा रहे फायदा

सुशील पांडे, नवांशहर

नगर कौंसिल नवांशहर के प्रधान सचिन दीवान शहर में विकास कार्यों को करवाने में लगे हुए हैं। सचिन ने एमबीए (एचआर ) की पढ़ाई की है जो कि अब प्रधानगी के समय उनके काम आ रही है। सचिन इससे पहले पहली बार 2015 में पार्षद बने थे। उनके पिता विजय कुमार शुरू से ही कांग्रेस से जुड़े हुए थे व कई बार वो कांग्रेस के पार्षद भी रह चुके हैं। सचिन कई समाजसेवी संगठनों से भी जुड़े हुए हैं। वर्ष 2014 में वो यूथ कांग्रेस के प्रधान भी रहे हैं। अप्रैल, 2021 से लेकर अब तक के आठ माह में वो कई प्रोजेक्ट शहर के लिए लेकर आए हैं। इनका सबसे अहम फैसला नक्शा फीस को 70 फीसद तक कम करना था, जिसका फायदा शहरवासियों को मिल रहा है। सचिन के इस फैसले को प्रदेश की बाकि नगर कौंसिल भी फालो कर रही हैं। सचिन कहते हैं कि शहर में विकास कार्यों को करवाने का जज्बा हो तो हर चीज आसान हो जाती है। वो बताते हैं कि शहर में मेन रोड पर स्ट्रीट लाइटों के पोल को बदलने का काम चल रहा है। इसके साथ ही शहर मे पांच करोड़ रूपये की लागत से विकास कार्यों को करवाने के काम शुरू हो चुके हैं। पंडोरा मोहल्ला में शमशान घाट वाली सड़क को नया बनाया जा रहा है। इसके अलावा कुलाम रोड पर एक गली को नया बनाया जा रहा है जो कि आज तक कच्ची थी। करियाम रोड पर सीवेरज के डालने का काम चल रहा है। यही नही कुछ दिनों में सात करोड़ रुपये के टेंडर खुलने वाले हैं। जिससे कुछ पेंडिग कामों को करवाया जाएगा। शहर में बरनाला रोड व गुज्जरपुर कालोनी में दो नए पार्कों का निर्माण करवाया जा रहा है व पंडोरा मोहल्ला व टीचर कालोनी के पार्कों का नवनिर्माण करवाया जा रहा है। प्रसन्नी देवी जैन स्कूल को एक करोड़ 70 लाख रूपये की लागत से नया बनाया जा रहा है ताकि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी पढ़ाई व सुविधा मिल सके। सचिन ने बताया कि अगर विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की दोबारा सरकार बनती है तो शहर में जिन मोहल्लों में सीवरेज व वाटर सप्लाई का काम आज तक नही हुआ है,उन सबको सीवरेज व वाटर सप्लाई की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए सीवरेज विभाग के अधिकारियों से बातचीत चल रही है व एस्टीमेट तैयार किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी