मास्क न पहनने वालों के काटे चालान

पंजाब में जब से शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक क‌र्फ्यू की घोषणा हुई है तब से पुलिस ने सख्ती कर रखी है। थाना प्रभारी काठगढ़ भरत मसीह ने सोमवार शाम को मार्केट काठगढ़ के मैन चौक में नाकाबंदी कर संदेहजनक गाड़ियों की जांच की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Aug 2020 10:13 PM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2020 06:14 AM (IST)
मास्क न पहनने वालों के काटे चालान
मास्क न पहनने वालों के काटे चालान

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : पंजाब में जब से शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक क‌र्फ्यू की घोषणा हुई है, तब से पुलिस ने सख्ती कर रखी है। थाना प्रभारी काठगढ़ भरत मसीह ने सोमवार शाम को मार्केट काठगढ़ के मैन चौक में नाकाबंदी कर संदेहजनक गाड़ियों की जांच की। बिना मास्क पहने तथा गाड़ी में तीन से ज्यादा लोगों के बैठने आदि के कई चालान भी काटे गए। उन्होंने बताया कि लॉकडाऊन हो या फिर क‌र्फ्यू , इसकी जो भी उल्लंघना करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान थाना प्रभारी ने मार्केट का राउंड लगाया और दुकानदारों को समझाया कि बिना मास्क पहने जो भी दुकान पर आए, उसे खरीदारी न करने दें। मास्क के साथ-साथ दूरी बनाकर रखना भी जरूरी है। दुकानों यह फिर कहीं आसपास लावारिस सामान पड़ा मिले, तो उसको न छुएं व तुरंत पुलिस को सूचना दें।

chat bot
आपका साथी