दस माह बाद कालेज में विद्यार्थियों के आने से लौटी रौनक व चहल-पहल

काठगढ़ पंजाब सरकार द्वारा कालेजों को 21 जनवरी से फिर से नियमित खोलने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके कारण वीरवार को फिर से कालेजों में विद्यार्थियों की चहल-पहल से रौनक बहाल हो गई है। बता दें कि इससे पहले पांचवीं से 12वीं तक स्कूलों को सरकारी आदेश पर सात जनवरी से खोल दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 10:16 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 06:31 AM (IST)
दस माह बाद कालेज में विद्यार्थियों के आने से लौटी रौनक व चहल-पहल
दस माह बाद कालेज में विद्यार्थियों के आने से लौटी रौनक व चहल-पहल

सतीश शर्मा, काठगढ़

पंजाब सरकार द्वारा कालेजों को 21 जनवरी से फिर से नियमित खोलने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके कारण वीरवार को फिर से कालेजों में विद्यार्थियों की चहल-पहल से रौनक बहाल हो गई है। बता दें कि इससे पहले पांचवीं से 12वीं तक स्कूलों को सरकारी आदेश पर सात जनवरी से खोल दिया गया है।

उधर, वीरवार को रायत कालेज रैलमाजरा कैंपस में विद्यार्थियों की चहल पहल देखने को मिली। लगातार दस महीने से विद्यार्थी घरों में बैठकर आनलाइन पढ़ाई कर रहे थे। मगर, अब सरकार के आदेश का पालन करते हुए कालेज खुलने से विद्यार्थियों में प्रसन्नता की लहर दौड़ पड़ी है। इस दौरान कैंपस में पालिटेक्निक की फाइनल परीक्षाएं चलने के कारण भी लड़के-लड़कियां आ-जा रहे थे। विद्यार्थी जगह-जगह पर टोलियां बनाकर दस महीने से घर में बैठने के बारे में विचार-विमर्श करते दिखे। इस दौरान बहुत से विद्यार्थी ऐसे भी दिखे, जिनको मास्क पहनना याद नहीं दिखा। कोरोना काल में दस महीने घर पर बैठकर बहुतों ने मुश्किल से समय बिताया है और अब वे कालेज में आकर पढ़ाई के साथ दोस्तों से मिलने को आतुर हैं।

इस बारे में कुछ छात्राओं ने कहा कि आनलाइन पढ़ाई भी ठीक थी। इसके कारण सफर कम करना, बीमारी से बचना और शांति से घर में बैठकर पढ़ाई की गई है।

उधर, इस बारे में कालेज स्टाफ ने बताया कि पालिटेक्निक यूनिवर्सिटी के फाइनल पेपर जारी हैं और डिग्री कालेज वीरवार से खुल गए हैं।

वहीं दूसरी ओर फिलहाल, कालेज में फास्टफूड व चाय-समोसा आदि के बूथ अभी बंद ही पड़े थे, क्योंकि अभी संबंधित बूथों के दुकानदार कैंपस में नहीं पहुंचे हैं।

chat bot
आपका साथी