बेटियों के जन्मदिन पर बच्चों को लेखन सामग्री वितरित की

फोटो नं. 12 - स्लम क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में हर संभव सहायता करनी चाहिए :

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 May 2017 06:38 PM (IST) Updated:Wed, 24 May 2017 06:38 PM (IST)
बेटियों के जन्मदिन पर बच्चों को लेखन सामग्री वितरित की
बेटियों के जन्मदिन पर बच्चों को लेखन सामग्री वितरित की

फोटो नं. 12

- स्लम क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में हर संभव सहायता करनी चाहिए : डा. अमरिन्द्र ¨सह

संवाद सूत्र, नवांशहर

समाज सेवक बाबा नौबत राय द्वारा स्थापित दोआबा सेवा समिति की और से स्लम क्षेत्र में प्रसिन्नी देवी जैन माडल स्कूल चलाया जा रहा है। स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य मेहमान के तौर पर राजा अस्पताल के डा. अम¨रदर ¨सह एंव डा. लक्षिता सैनी उपस्थित हुए। इस मौके पर दोआबा सेवा समिति के उप प्रधान यशपाल ¨सह हाफिजावादी व महासचिव रतन कुमार जैन ने बताया कि दोआबा सेवा समिति के प्रधान एवम् राजा अस्पताल के मैने¨जग पार्टनर डा. जस¨वदर ¨सह एवं डा. नीलम सैनी की प्रेरणा से उनके सुपुत्र डा. अम¨रदर ¨सह व उनकी पत्नी डा. लक्षिता सैनी ने अपनी दोनों बेटियों हर्षाना ¨सह व इनाया सैनी के जन्मदिन के उपलक्षय में इस स्कूल 120 बच्चों को किताबे, लेखन सामग्री व बिस्कुट बांटे तथा स्कूल के कार्यों के लिए आर्थिक सहायता भी दी। इस मौके पर मुख्य मेहमान डा. अम¨रदर ¨सह व डा. लक्षिता ¨सह ने कहा कि उन्हें इस स्कूल के बच्चों को किताबें आदि देकर बहुत अच्छा लगा है। हम सब को जरुरतमंद बच्चो को शिक्षा ग्राहण करवाने में यथासंभव सहायता करनी चाहिए ताकि कोई भी बच्चा पैसे की कमी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे सके। उन्होने स्लम क्षेत्र में शिक्षा का प्रसार करने में किए दोआबा सेवा समिति की सराहना की व आगे भी स्कूल मे हर संभव सहायता दोने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कमल कुमार अनेजा, हुसन लाल, अशोक शर्मा, अशोक शर्मा सुपरिटेंडेंट, ¨प्रसीपल सुमन अग्निहोत्री व स्टाफ और बच्चे उपस्थित रहे ।

chat bot
आपका साथी