पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन

एसकेटी के सदस्य अध्यापक कुलविदर बैंस ने अपनी पोती एलिजा बैंस का जन्मदिन पौधारोपण कर मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Nov 2019 01:25 AM (IST) Updated:Tue, 26 Nov 2019 01:25 AM (IST)
पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन
पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन

जेएनएन, नवांशहर : एसकेटी के सदस्य अध्यापक कुलविदर बैंस ने अपनी पोती एलिजा बैंस का जन्मदिन पौधारोपण कर मनाया। इस मौके बैंस ने बताया कि अखबार द्वारा उन्हें जानकारी मिली थी कि एसकेटी टीम द्वारा जिले में जन्मदिन पर पौधारोपण करने की मुहिम चलाई जा रही है। इस लिए उन्होंने भी पर्यवरण को स्वच्छ रखने के लिए अपनी पोती के पहले जन्मदिन पर पौधे लगाने का विचार बना लिया था। इस लिए अपनी पोती का पहला जन्मदिन पौधारोपण कर मनाया गया। इस मौके उन्होने गुरु अंगद नगर मे संतरा, नीम और डेक के पौधे लगाये। इस मौके बैंस ने संकल्प लिया कि वह हर वर्ष अपना और अपने परिवार का जन्मदिन पौधे लगाकर ही मनाएगें। उन्होंने कहा कि वह खुद तो पौधे लगाएगे ही साथ ही अपने रिशतेदारों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करेंगें। उन्होंने कहा कि लड़के और लड़की में कोई भेद नहीं होता और बेटियां दो घरों के जीवन को रोशन करती है।

इस मौके प्रिसीपल मीलू ने बताया कि उनकी टीम के द्वारा जन्मदिन पर पौधारोपण की मुहिम चलाई गई है जिससे पर्यवरण को स्वच्छ बनाया जाए। इस लिए यदि किसी ने भी अपने जन्मदिन पर पौधारोपण करना है तो वह उनकी टीम के किसी भी सद्सय से सम्पर्क कर सकता है। उन्होने कहा कि बढ रहे प्रदूषण को रोकने के लिये अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिये। इसलिये हर नौजवान को पौधारोपण के लिये आगे आना चाहिए। इस मौके जसंविदर सिंह, कुलविदर कौर, गगनदीप, सिमरन, आकाशदीप, नवजोत सिंह, प्रभदीप, वरिदर, प्रिसीपल मीलू और परमवीर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी