सात दिन बाद भी नहीं लगा एटीएम तोड़ने वालों का सुराग

गांव बंगा-मुकंदपुर रोड पर स्थित गांव गुणाचौर में चोरों द्वारा एटीएम को तोड़ने की कोशिश मामले का खुलासा नहीं हो पाया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Oct 2019 11:03 PM (IST) Updated:Mon, 28 Oct 2019 11:03 PM (IST)
सात दिन बाद भी नहीं लगा एटीएम तोड़ने वालों का सुराग
सात दिन बाद भी नहीं लगा एटीएम तोड़ने वालों का सुराग

जेएनएन, नवांशहर : थाना मुकंदपुर के अंतर्गत आते गांव बंगा-मुकंदपुर रोड पर स्थित गांव गुणाचौर में चोरों द्वारा एटीएम को तोड़ने की कोशिश मामले का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अभी तक एटीएम तोड़ने वाले लोगों की पहचान नहीं नही हो पाई है।

उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर की रात आधा घंटे तक चोरों ने पहले एटीएम के शटर का ताला तोड़ कर कैबिन में दाखिल हुए थे। आधा घंटा तक चोर एटीएम को तोड़ने का प्रयास करते रहे। लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके। इसके बाद वह वापस लौट गए थे। शाम साढ़े पांच बजे एटीएम का शटर बंद करने से पहले एटीएम मशीन की कुल राशि 2.16 लाख रुपये थी। चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले सीसीटीवी कैमरों को घुमा दिया था, ताकि उनकी पहचान न हो सके। एसएचओ रघुबीर सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने जल्द चोरों की पहचान कर उन्हें दबोच लेगी।

chat bot
आपका साथी