धुंध में सीमेंट से लदे ट्राले से टकराया बाइक सवार, मौत

बलाचौर-रोपड़ नेशनल हाईवे पर स्थित गांव किशनपुर भरथला बस अड्डे के पास एक सीमेंट से लदे ट्राले से बाइक सवार सवार जा टकराया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Dec 2020 11:42 PM (IST) Updated:Fri, 18 Dec 2020 11:42 PM (IST)
धुंध में सीमेंट से लदे ट्राले से टकराया बाइक सवार, मौत
धुंध में सीमेंट से लदे ट्राले से टकराया बाइक सवार, मौत

संवाद सहयोगी, काठगढ़: बलाचौर-रोपड़ नेशनल हाईवे पर स्थित गांव किशनपुर भरथला बस अड्डे के पास एक सीमेंट से लदे ट्राले से बाइक सवार सवार जा टकराया। उसे टोल प्लाजा की एंबुलेंस से रूपनगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विनोद कुमार पुत्र तरसेम लाल वासी गरलूयां वेट थाना सदर बलाचौर अपने मोटरसाइकिल (पीबी 20 डी 0258) पर रूपनगर की तरफ जा रहा था। गांव किसनपुर थरथला बस अड्डे के पास एक सीमेंट का खाली ट्राला खड़ा था। शुक्रवार सुबह आठ बजे पड़ी घनी धुंध के बीच विनोद कुमार ट्राले (पीबी 02 एपी 9423) के पीछे टकरा गया। इसके बाद चालक वहां से फरार हो गया। उसी समय नजदीक टोल प्लाजा बछुआं की एंबुलेंस से घायल को रूपनगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं घटना का समाचार मिलते ही एएसआइ राजिदर कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि विनोद कुमार की आयु 28 वर्ष थी। वह बिजली मेकेनिक था ओर माजरा जट्टां जा रहा रहा था। पुलिस ने बाइक और ट्राले को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया है। कार चालक ने मारी टक्कर, युवक की मौत जागरण संवाददाता,नवांशहर: गांव लंगड़ोया के रहने युवक दीपक की बरनाला बाईपास पर सड़क क्रास करते समय सड़क हादसे में मौत हो गई। जब वह सड़क को पार कर रहा था कि इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार चालक लंगड़ोया के रहने वाले भारतभूषण ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे इलाज के दौरान नवांशहर के एक निजी अस्पताल में लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के चाचा गांव चक्क हाजीपुर के रहने वाले रविदर पाल के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी