वन विभाग व एसकेटी प्लांटेशन टीम ने रोपे 300 पौधे

वन विभाग एवं एसकेटी प्लांटेशन टीम द्वारा बंगा रोड पर नहर के साथ-साथ पौधारोपण कार्य शुरू किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2020 12:32 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2020 12:32 AM (IST)
वन विभाग व एसकेटी प्लांटेशन टीम ने रोपे 300 पौधे
वन विभाग व एसकेटी प्लांटेशन टीम ने रोपे 300 पौधे

जागरण संवाददाता, नवांशहर : वन विभाग एवं एसकेटी प्लांटेशन टीम द्वारा बंगा रोड पर नहर के साथ-साथ पौधारोपण कार्य शुरू किया गया। वन मंडल अफसर सतिदर सिंह ने बताया कि वन विभाग एवं एसकेटी प्लांटेशन टीम द्वारा संयुक्त रूप से जिले में पौधारोपण शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि इन पौधों की रक्षा की हमारी कोशिश लगातार जारी रहेगी।

नवांशहर बीट के वन गार्ड इंचार्ज बलविदर सिंह ने बताया कि एसकेटी प्लांटेशन टीम एवं वन विभाग के साथ मिलकर नहर के साथ वाले रोड पर टाहली के 300 पौधे लगाए गए हैं। यहां पर सोमवार को 700 पौधे लगाए जाएंगे। उन्होने अपील की कि युवा पौधारोपण कार्य में आगे आएं।

टीम के संचालक एवं गो ग्रीन इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन के यूथ प्रेसिडेंट अंकुश निझावन ने कहा कि पौधारोपण आज के समय की मुख्य जरूरत है। पौधे इंसान के लिए फेफड़ों की तरह कार्य करते हैं इसलिए जरूरी है हम सब पौधारोपण के लिए आगे आएं। रविवार को विभाग के साथ मिलकर 11वां अंतरराष्ट्रीय मेरा वृक्ष दिवस मनाया गया।

इस मौके पर वन मंडल अफसर सतिद्र सिंह, वन रेंज अफसर रविदर सिंह सोढ़ी, फॉरेसटर नरिद्र सिह, वन गार्ड इंचार्ज बलविदर सिंह, एसकेटी टीम के सदस्य अंकुश निझावन, कुलजीत, करमजीत, प्रभदीप रमण खन्ना व नितेश तिवारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी