नाके पर 30 पेटी शराब बरामद, आरोपित फरार

आसरों पुलिस ने चुनाव के मद्देनजर चेकिग के लिए लगाए गए नाके के दौरान 30 पेटियां शराब बरामद किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 12:34 AM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 12:34 AM (IST)
नाके पर 30 पेटी शराब बरामद, आरोपित फरार
नाके पर 30 पेटी शराब बरामद, आरोपित फरार

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : आसरों पुलिस ने चुनाव के मद्देनजर चेकिग के लिए लगाए गए नाके के दौरान 30 पेटियां शराब बरामद किया। चौकी आसरों के इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए वाहनों की चेकिग की जा रही थी। एक तेज रफ्तार कार को रुकने का इशारा किया। कार चालक बड़ी होशियारी से कार को भगाकर ले गया। पुलिस ने तुरंत कार का पीछा किया। कार चालक प्रीत डीलक्स ढाबे के पास कार छोड़कर भाग गया। हेड कांस्टेबल अमरनाथ ने चालक को पहचान लिया और उसका नम अमनदीप को रुकने को कहा, लेकिन वह भाग गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें से 30 पेटियां शराब रायल सीक्रेट ब्रांड बरामद हुई, जिसकी बोतल पर सेल फार अरुणाचल प्रदेश लिखा था। पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत अमनदीप निवासी धकधाना के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। इस अवसर पर हैड कांस्टेबल सवरन सिंह, गुलदीप सिंह, दविदर सिंह और अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी