कार से 20 पेटी शराब बरामद, चालक काबू, साथी नहर में कूदा

चौकी इंचार्ज आसरों अवतार सिंह द्वारा गुप्त सूचना पर रात्रि एक बजे के करीब हर आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिग शुरू कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Aug 2019 11:12 PM (IST) Updated:Sat, 24 Aug 2019 06:30 AM (IST)
कार से 20 पेटी शराब बरामद, चालक काबू, साथी नहर में कूदा
कार से 20 पेटी शराब बरामद, चालक काबू, साथी नहर में कूदा

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : बलाचौर- रोपड़ नेशनल हाइवे पर पुलिस नाका आसरों में वीरवार देर रात्रि एक बजे के करीब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस चौकी इंचार्ज अवतार सिंह ने नाकाबंदी करके एक कार में से 20 पेटियां शराब बरामद की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा दोआबा नहर में छलांग लगाकर फरार होने में सफल हो गया। चौकी इंचार्ज आसरों अवतार सिंह द्वारा गुप्त सूचना पर रात्रि एक बजे के करीब हर आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिग शुरू कर दी। इस दौरान कार (पीबी 10जीएन 3915) को रोका गया, जब वह आगे जाकर रुकी तो उसको चैक किया गया। उसमें से 20 पेटियां शराब नयना व्हस्की चंडीगढ़ मार्का बरामद हुई। कार चालक कुलवीर सिंह वासी मेहंदपुर-जैनपुर थाना सदर बलाचौर को हिरासत में ले लिया। फरार हुए आरोपित की पहचान बलराम वासी गांव नीलेवाड़े थाना काठगढ़ के रूप में हुई है। थाना प्रभारी जसपाल सिंह धालीवाल ने बताया कि यह लोग जो कि शराब का धंधा करते हैं। प्रतिदिन नया ढंग अपनाते हैं और चंडीगढ़ से शराब खरीदकर इस क्षेत्र में बिक्री करते हैं। पुलिस इनको कामयाब नहीं होने देगी। पुलिस ने कार, 20 पेटियां शराब व आरोपित को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फरार हुए व्यक्ति की तलाश पुलिस जुट गई है।

chat bot
आपका साथी