महिला दिवस पर 164 महिलाओं ने करवाई खून की जांच

राहों रोड स्थित ब्लड डोनर्स काउंसिल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निश्शुल्क खून की जांच कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 164 महिलाओं ने खून की जांच करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Mar 2020 10:42 PM (IST) Updated:Sun, 08 Mar 2020 10:42 PM (IST)
महिला दिवस पर 164 महिलाओं ने करवाई खून की जांच
महिला दिवस पर 164 महिलाओं ने करवाई खून की जांच

जेएनएन, नवांशहर : राहों रोड स्थित ब्लड डोनर्स काउंसिल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निश्शुल्क खून की जांच कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 164 महिलाओं ने खून की जांच करवाई। ब्लड डोनर्स कौंसिल के प्रधान पीआर कालिया ने बताया कि सुबह छह बजे से लगातार खाली पेट इस कैंप में बुजुर्ग महिलाओं, खिलाड़ियों और लड़कियों ने अपने खून के सैंपल दिए। इस दौरान शुगर, कंपलीट ब्लड सेल काउंट, यूरिन कंप्लीट, कोलेस्ट्रोल, यूरिक एसिड व अन्य जरूरी टेस्ट किए गए। उन्होंने बताया कि इस संस्था द्वारा महिला दिवस को समर्पित एक लाख रुपये के निश्शुल्क टेस्ट किए गए। इस कैंप का लाभ बुजुर्ग महिलाओं, शुगर और दिल के मरीजों को होगा। इस दौरान जिन महिलाओं ने अपने खून के टेस्ट करवाए हैं, वह कल शाम को पर्ची दिखाकर बीडीसी से अपनी रिपोर्ट प्राप्त कर सकती हैं।

chat bot
आपका साथी