क्रिकेट टूर्नामैंट में गुरु तेग बहादुर नगर टीम बनी विजेता

जागरण संवाददाता, नवांशहर : स्वर्गीय दिलबाग ¨सह मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट नवांशहर की तरफ से उन की याद

By Edited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 08:08 PM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 08:08 PM (IST)
क्रिकेट टूर्नामैंट में गुरु तेग बहादुर नगर टीम बनी विजेता

जागरण संवाददाता, नवांशहर : स्वर्गीय दिलबाग ¨सह मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट नवांशहर की तरफ से उन की याद में करवाए जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में रोमांच देखने को मिला। यूथ कांग्रेस नेता अंगद ¨सह नवांशहर ने बताया कि ट्रस्ट की तरफ से चार जोन में लगभग 150 के करीब टीमें भाग ले रही हैं। इस में प्रथम टीम को एक लाख, दूसरे नंबर पर आई टीम को 51 हजार, तीसरा स्थान हासिल करने वाली टीम को 21 हजार रुपये व चौथा स्थान ग्रहण करने वाली टीम को 11 हजार की राशि इनाम के रूप में दी जाएगी। इन चार जोन के मैच नवांशहर के राहों रोड स्थित आरके आर्य कॉलेज के मैदान, राहों जोन के दशहरा ग्राउंड राहों में, जाडला जोन के सवाजपुर, काहमा जोन के काहमा ग्राउंड में करवाए जा रहे हैं। आज खेले गए मैचों में नवांशहर जोन में गुरु तेग बहादुर नगर, बरनाला कलां, वीसीसी क्लब की टीमें विजयी रही। काहमा जोन में हंसरों, भोरा, जब्बोवाल, मंगूवाल ने मैच जीता। जाडला जोन में गांव सवाजपुर, नंगल छांगा, रामरायपुर टी टीमों ने मैच जीते। इस मौके पर नवांशहर में कशमीर ¨सह सोना, सौरभ सरीन, मास्टर ललित शर्मा, एडवोकेट कलाधर दीवान, जयदीप जांगड़ा, राकेश कुमार विक्की, मन्ना, काहमा में बलबीर कौर सरपंच, सतनाम ¨सह, करलैल ¨सह, गाव सवाजपुर में जसपाल ¨सह पंच, बीबी ते¨जदर कौर, बल¨वदर ¨सह बहलूर कला, गुरजीत ¨सह सोहता, मक्खन ¨सह ताजोवाल, ,संदीप पंच, भगवंत बाली, सुच्चा राम, बिल्ला सवाजपुर आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी