पानी नहीं बचाओगे, तो पछताओगे

संवाद सहयोगी, राहों सरकारी सीनियर सेकेंडरी ग‌र्ल्स स्कूल राहों में पानी बचाओ मुहिम के तहत एक समार

By Edited By: Publish:Mon, 02 May 2016 06:42 PM (IST) Updated:Mon, 02 May 2016 06:42 PM (IST)
पानी नहीं बचाओगे, तो पछताओगे

संवाद सहयोगी, राहों

सरकारी सीनियर सेकेंडरी ग‌र्ल्स स्कूल राहों में पानी बचाओ मुहिम के तहत एक समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल की इंचार्ज कमलजीत कौर गिल की अध्यक्षता में साइंस मास्टर गुरमीत ¨सह ने पानी के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिग व पानी के दुरुपयोग के कारण धरती के अंदर पानी का लेवल दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है, जो कि बहुत ही ¨चता का विषय है। अगर सब लोग आज पानी को नहीं बचाएंगे तो कल हमें ही पछताना पड़ेगा। स्कूल के समूह स्टाफ व बच्चों ने पानी बचाओ महिम को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इसके बाद बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। रैली स्कूल से शुरू होकर बस स्टैंड, मेन बाजार से जागरण चौक से होते हुए मोहल्ला दुग्गलां, मोहल्ला सरहंदियां, मोहल्ला पहाड़ ¨सह, साईं मंदिर से होते हुए सराफा बाजार, सिविल डिस्पेंसरी रोड से होते हुए स्कूल में आकर संपन्न हुई। इस अवसर पर मास्टर संजीव कुमार, त¨जदर कुमार, अमरीक ¨सह, दलजीत ¨सह, रानी पुरी, मीनाक्षी, द¨वद्र कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी