टेस्ट देने वाले आवेदनकर्ता अपना वाहन खुद लाएं

संवाद सहयोगी, नवांशहर जिला ट्रांसपोर्ट अधिकारी जीवन जगजोत कौर ने नए बने आटोमेटिक ड्राइ¨वग टेस्ट ट्

By Edited By: Publish:Mon, 02 May 2016 06:16 PM (IST) Updated:Mon, 02 May 2016 06:16 PM (IST)
टेस्ट देने वाले आवेदनकर्ता अपना वाहन खुद लाएं

संवाद सहयोगी, नवांशहर

जिला ट्रांसपोर्ट अधिकारी जीवन जगजोत कौर ने नए बने आटोमेटिक ड्राइ¨वग टेस्ट ट्रैक पर टेस्ट देने वाले आवेदनकर्ता को अपना वाहन खुद लेकर आने की अपील की है। इसके अलावा दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट जरुर लेकर आने की बात कही।

उन्होंने बताया कि दोपहिया वाहनों के लाइसेंस के लिए अगर आवेदनकर्ता बिना गीयर वाले वाहन लेकर आएगा, तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। दोपहिया वाहनों के लिए एक मिनट का टेस्ट है, जबकि चौपहिया वाहन के लिए 3.30 मिनट का टेस्ट ड्राइव है, जिसमें लेवल एक में चढ़ाई व लेवल दो में गाड़ी को बैक करना है। पहली बार टेस्ट देने वाले आवेदनकर्ता को चार गलतियां माफ हैं तथा अगर आवेदनकर्ता ज्यादा गलतियां करता है, तो उसका आवेदन रद कर दिया जाएगा तथा आवेदनकर्ता दूसरी बार 15 दिन के बाद टेस्ट दे पाएगा। उन्होंने बताया कि अगर चालक टेस्ट पास कर लेता है, तो 40 मिनट में ड्राइ¨वग लाइसेंस जारी हो जाएगा। ड्राइ¨वग टेस्ट सेंटर के पास ही मारुती कंपनी के सहयोग से ट्रे¨नग स्कूल भी जल्द ही खुल जाएगा।जहां पर ट्रेनर की ओर से 21 दिन की ट्रे¨नग दी जाएगी, जिसके लिए कंपनी 2500 रुपये फीस लेगी।

chat bot
आपका साथी